OPPO Reno 7 Price: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारत में रेनो 7 स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. कंपनी 4 फरवरी को फोन अनवील करेगी. इस सीरीज में ओप्पो रेनो 7 और ओप्पो रेनो 7 प्रो शामिल होंगे. दोनों हैंडसेट 5जी सपोर्ट से लैस होंगे. एक मीडिया इनवाइट में, ओप्पो स्मार्टफोन को प्रोपराइटरी ओप्पो ग्लो डिजाइन के साथ आने के लिए दिखाया है जिसमें एयरक्राफ्ट-ग्रेड लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी शामिल है. रियर ग्लास दो प्रॉपर्टीज की पेशकश करेगा: मैट टेक्सचर और शाइनी अपीयरेंस. कंपनी का यह भी कहना है कि हैंडसेट फिंगरप्रिंट और स्टेन रेजिस्टेंस फीचर्स से लैस होंगे.
Oppo Reno7 Pro 5G और Reno7 5G दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे, स्टार्टेल ब्लू और स्टारलाईट ब्लैक. Oppo Reno 7 Pro 2.5D 6.55 इंच OLED स्क्रीन से लैस होगा. स्क्रीन के लेफ्ट और राइट साइड की एज को 0.2 मिमी का बताया गया है. रेनो 7 प्रो पिछली जेनेरेशन के रेनो की तुलना में 11.5% पतला होगा, जिसमें 92.8% अल्ट्रा-लार्ज स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 180 ग्राम वजन होगा. ओप्पो का कहना है कि स्मार्टफोन ‘अब तक का सबसे पतला रेनो फोन है.’
यह भी पढ़ें: Redmi Note 11S भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च, जानिए कहां से खरीद पाएंगे और क्या मिल सकते हैं फीचर
हैंडसेट में रियर में ट्विन मून कैमरा डिज़ाइन होगा. कैमरा मॉड्यूल के ऊपर का हिस्सा मेटल का होगा, जबकि नीचे का आधा हिस्सा सिरेमिक कोटिड होगा. दोनों स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32MP Sony IMX709 का फ्रंट कैमरा मिलता है.
यह भी पढ़ें: Instagram New Feature : अब Instagram पर भी मिलेगा TikTok जैसा फीचर, किसी भी वीडियो को कर सकेंगे रिमीक्स
Oppo Reno7 सीरीज को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था. Oppo Reno7 6.43-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि Reno 7 Pro में 6.55-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन है. दोनों हैंडसेट 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं. पहले इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया था, बाद में इसे डाइमेंशिटी 1200-मैक्स चिपसेट दिया जा रहा है.