WhatsApp Hidden Feature : वॉट्सऐप (WhatsApp) यूं तो अपने प्लेटफॉर्म पर होने वाले सभी चैट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के तहत बताता है. यानी आपका मैसेज रिसीव करने वाले के अलावा कोई नहीं देख सकता, खुद वॉट्सऐप भी नहीं. वॉट्सऐप इसे अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करता. वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर होने वाले सभी चैट को गूगल ड्राइव व आई क्लाउड पर स्टोरेज का ऑप्शन देता है. इसी के तहत जब हम नए डिवाइस में लॉगिन करते हैं तो हमें सारे चैट का बैकअप मिल जाता है. पर गूगल ड्राइव व आई क्लाउड पर स्टोर होने वाला मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होता है. यानी वहां से आपकी चैट लीक होने का खतरा बना रहता है. वॉट्सऐप ने अब इसी समस्या को दूर करते हुए मैसेज के बैकअप के दौरान भी एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा दी है. आइए जानते हैं क्या है यह फीचर और इसे आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको खुद करनी होगी सेटिंग
य फीचर डिफॉल्ट नहीं आता. आपको इसे मैनुअली सेटअप करना होगा. एक बार जब आप इसे सेट कर देंगे तो कोई भी बिना पासवर्ड के आपके बैकअप मैसेज को रीड नहीं कर पाएगा. हालांकि यहां आपको अपने पासवर्ड का ध्यान रखना होगा, क्योंकि पासवर्ड भूलने पर आप भी अपने बैकअप मैसेज को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
इस तरह एक्टिवेट करें सेटिंग
- वॉट्सऐप पर जाएं. यहां सेटिंग पर क्लिक करें.
- इसके बाद Chats > Chats Backup > End-to-End Encrypted Backup पर जाएं.
- अब End-to-End Encrypted Backup को Turn On कर दें.
- इसके बाद आपके सामने क्लाउड या गूगल बैकअप के लिए पासवर्ड सेट करने या एन्क्रिप्शन-की सेट करने का विकल्प आएगा.
- अब पासवर्ड सेट करने के बाद क्रिएट पर क्लिक करें. इसके बाद वॉट्सऐप बैकअप को एन्क्रिप्ट कर देगा.
- यहां iPhone यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आपने खुद iCloud बैकअप ऑन कर रखा है तो एन्क्रिप्टेड बैकअप नहीं मिल पाएगा. इसके लिए आपको बैकअप बंद करना होगा. आप वॉट्सऐप को खुद बैकअप सेट करने दें.
इस तरह इस सेटिंग को कर सकते हैं बंद
अगर आप एन्क्रिप्टेड वॉट्सऐप चैट बैकअप को बंद करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस को ही फॉलो करते हुए एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन सेटिंग तक जाना होगा. वहां जाकर ऑन की जगह ऑफ पर क्लिक करना होगा. इस दौरान आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा. आप अपना पासवर्ड डालकर इसे ऑफ कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
iPhone Tips: इन 5 आसान तरीकों से जानिए आपका iPhone असली है या नकली