Monday, November 1, 2021
Homeटेक्नोलॉजीइस तरह 5 बार ले सकते हैं वॉट्सऐप से 51 रुपये का...

इस तरह 5 बार ले सकते हैं वॉट्सऐप से 51 रुपये का कैशबैक


WhatsApp Cashback Offer : भारत के डिजिटल पेमेंट सेक्टर में अपनी जगह बनाने के लिए वॉट्सऐप (Whatsapp) अब आक्रमक हो गया है. गूगल-पे (Google Pay),  फोनपे (PhonePe), पेटीएम (Paytm), अमेजनपे (Amazon Pay) जैसी कंपनियों को चुनौती देने के लिए कंपनी अपनी सर्विस में कई तरह के बदलाव कर रही है. अब यूजर्स को लुभाने के लिए वॉट्सऐप पे एक खास ऑफर लेकर आई है. इसके तहत आप 51 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है ऑफर और आप कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा.

किसको मिलेगा इस ऑफर का फायदा

वॉट्सऐप (WhatsApp) का यह कैशबैक ऑफर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.20.3 पर दिखेगा. ऐसे में अगर आप पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं, तो पहले ऐप को अपडेट कर लें. अपडेट होने के बाद पेमेंट सेक्शन में आपको Give Cash, get rs 51 back लिखा दिखेगा. वहां से भी आप ऑफर के बारे में जान सकते हैं.

5 बार मिल सकता है कैशबैक

वॉट्सऐप के इस कैशबैक ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको व़ॉट्सऐप से रुपये भेजने होंगे. आप पांच बार कैशबैक पा सकते हैं. इसके लिए आपको पांचों अलग कॉन्टैक्ट को रुपये भेजने होंगे. आपके रुपये भेजते ही कैशबैक के 51 रुपये आपके खाते में आ जाएंगे.

नहीं है रुपये भेजने की कोई सीमा           

इस ऑफर की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने पेमेंट के लिए कोई अमाउंट लिमिट फिक्स नहीं किया है. आप 1 रुपये भेजकर भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कम से कम एक रुपये आपको ट्रांसफर करना होगा.

गूगल की तरह अपनाई है रणनीति

बता दें कि अपने शुरुआती दौर में गूगल-पे (Google Pay) ने भी इसी तरह की रणनीति बनाई थी. तब गूगल-पे तेज (Tez) ऐप के नाम से जाना जाता था और कंपनी रुपये ट्रांसफर करने के बाद 51 रुपये रेफरल बोनस के रूप में देती थी.

ये भी पढ़ें

iPhone Tips : इस दिवाली iPhone लेने का है प्लान तो जरूर पढ़ें यह खबर, बचेगा पैसा

iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 में से कौनसा है बेहतर? खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान



Source link

  • Tags
  • earn money
  • upi
  • upi cashback offers whatsapp
  • Whatsapp
  • whatsapp 51 cashback
  • whatsapp upi cashback
  • whatsapp upi cashback offers
  • whatsapp upi payment cashback offer
  • कैशबैक ऑफर
  • गूल-पे
  • फोन पे
  • यूपीआई कैशबैक
  • वॉट्सऐप
  • वॉट्सऐप 51 कैशबैक
  • वॉट्सऐप कैशबैक
  • वॉट्सऐप कैशबैक ऑफर
  • वॉट्सऐप पेमेंट कैशबैक ऑफर
  • वॉट्सऐप यूपीआई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

गर्दिश में सितारे: बस कंडक्टर से ‘थलाईवा’ बनने के दौरान लग गई स्मोकिंग की आदत, 2011 में हो गई थी ये गंभीर बीमारी