कुछ महिलाओं की आइब्रो बहुत ही पतली होती है या फिर आइब्रो के बीच में बाल कम होते हैं. वह महिलाएं अपनी आईब्रो को पेंसिल की मदद से आकर्षक बना सकती हैं. वैसे तो किसी भी तरह की आइब्रो को शेप देने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल किया जा सकता है. आइब्रो पेंसिल एक छोटा सा टूल है पर इसके इस्तेमाल से पूरे चेहरे का लुक बदल दिया जा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कैसे करें?
- आइब्रो बनाने से पहले हमेशा चेहरा धोकर ही शुरुआत करनी चाहिए.
- अपनी आइब्रो को छोटे ब्रश की मदद से ऊपर की ओर ब्रश करें.
- ब्रो पेंसिल से आप अपनी आइब्रो में नजर आ रही खाली जगह को भर दे
- आइब्रो को हल्के हाथ से ही पकड़ना चाहिए.
- खाली स्थान भरने के बाद आपको आइब्रो को हल्के हाथ से ऊपर की ओर कुछ करना होगा.
आइब्रो को शेप किस तरह दें ?
आइब्रो ड्रॉ करने से पहले यह तय कर ले कि आइब्रो कितनी मोटी बनानी है ताकि आप आइब्रो को मनचाहा शेप दे सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि आइब्रो पेंसिल इस्तेमाल करते समय आइब्रो के बाल बाहर की तरफ निकलवाए. अगर ज्यादा बाल चिपके दिखेंगे तो आइब्रो फेंक लगेगी.
फोर्क की लें मदद -अगर घर पर एक काटा या फोर्क है तो उसकी मदद से भी आप आइब्रो बना सकती हैं. आपको फोर्क को आइब्रो की शेप के मुताबिक रखकर फोर्क के गैप से पेंसिल की मदद से लाइने ड्रॉ कर सकती है. फिर उसे फिल कर ले.
आर्क बना कर लें मदद -आपको आइब्रो के बीच की जगह पर लेटा हुआ E का अक्षर बनाना है और इसे नीचे की ओर बढ़ाएं. अब एक आंख से दूसरी आंख तक एक लाइन अजीब सीधा ड्रॉ कर लीजिए. यह लाइन अक्षर की बढ़ी हुई लाइन को छूने चाहिए. अब दोनों आइब्रो पर उस जगह खड़ी लाइन बना ले जा से आइब्रो सबसे ज्यादा उल्टी हुई है. अब इस लाइन को फॉलो करते हुए पेंसिल की मदद से शेप दे.
डॉट बनाकर दें ऑयब्रो को शेप -डॉट का विकल्प भी आपके लिए अच्छा हो सकता है. इसमें आप पेंसिल की मदद से नाक के बाहरी कोने से एक डॉट बना ले. फिर उस डॉट के 90 डिग्री में आइब्रो की शुरुआत वाले पॉइंट से ठीक ऊपर पहला डॉट बनाएं. नाक के बाहरी कोने से आपको 60 डिग्री और 40 डिग्री के एंगल पर आईब्रो के ऊपर दूसरा और तीसरा डॉट बनाना है. चौथा डॉट आइब्रो के अंत में बनेगा और अब जो उसको फॉलो करते हुए आइब्रो को शेप दें, इससे आपकी आइब्रो बहुत ही अच्छी बनेगी.
Source link