WhatsApp Feature: व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूज करने वाले कई लोगों के मन में एक बड़ा सवाल यह रहता है कि क्या हम फोन की तरह व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर भी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट (Specific Contact) के लिए अलग रिंगटोन (Ringtone) सेट कर सकते हैं. दरअसल इसकी जरूरत इसलिए भी महसूस होती है क्योंकि आजकल व्हाट्सऐप पर तमाम ग्रुप (WhatsApp Group) बन जाते हैं, साथ ही दोस्तों के भी कई मैसेज (Message) आते रहते हैं. कई बार मैसेज की कतार लग जाती है और हम कई जरूरी मैसेज भी नहीं देख पाते. ऐसे में अगर जरूरी कॉन्टैक्ट (Contact) के लिए अलग नोटिफिकेशन (Notification) टोन सेट कर दिया जाए तो आप आसानी से समझ जाएंगे कि मैसेज अलग और जरूरी शख्स का है. चलिए हम आपको बता रहे हैं व्हाट्सऐप पर अलग से नोटिफिकेशन सेट करने का तरीका.
व्हाट्सऐप पर हैं इससे जुड़े कई फीचर्स
व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन (WhatsApp Notification) के लिए भी यूजर्स को कई ऑप्शन देता है. आप अलग-अलग टोन, वाइब्रेशन, पॉपअप और नोटिफिकेशन लाइट भी कस्टमाइज (Customize Ringtone for WhatsApp) कर सकते हैं. इसे करने के लिए आपको ये स्टेप्स यूज करना होगा.
ये भी पढ़ें : Amazon Deal: एप्पल वॉच को टक्कर देती है ये Samsung Galaxy Watch 4, फीचर्स जानकर रह जायेंगे हैरान
- सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप (WhatsApp) ओपन करें.
- अब जिस शख्स के लिए अलग नोटिफिकेशन (Notification) लगाना चाहते हैं उसके कॉन्टैक्ट पर क्लिक करके चैट बॉक्स (Chat Box) खोलें.
- अब ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट पर टैप करें और View Contact पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको कस्टम नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा. फिर यूज कस्टम नोटिफिकेशन के विकल्प को चुनें.
- अब आप मैसेज और कॉल के लिए अलग नोटिफिकेशन चुन सकते हैं.
- अलग-अलग ग्रुप के लिए भी आप इसी प्रोसेस को फॉलो करके नोटिफिकेशन कस्टमाइज कर सकते हैं.
- अब जब भी उक्त कॉन्टैक्ट आपको कोई मैसेज भेजेगा या कॉल करेगा तो आपको अलग नोटिफिकेशन टोन सुनाई देगी.
ये भी पढ़ें : Realme GT 2 Pro लॉन्च, 65W फास्ट चार्जिंग और 6.7 इंच की डिस्प्ले के अलावा मिलेंगे ये फीचर