Sunday, February 27, 2022
Homeलाइफस्टाइलइस तरह चुटकियों में सेट हो जाएगी आपकी फैली हुई कपड़ो की...

इस तरह चुटकियों में सेट हो जाएगी आपकी फैली हुई कपड़ो की अलमारी, वार्डरोब को सेट रखने के टिप्स



अक्सर लोगों की कपड़ों की अलमारी फैली रहती है. जरूरत के वक्त कोई कपड़ा ढूंड़ने बैठो तो कई बार मिलता ही नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है हमारी अलमारी का फैला रहना. ज्यादातर लोगों का वीकएंड पर अलमारी सेट करने का काम होता है. हालांकि आप अगर थोड़ा स्मार्टली काम करें तो आपकी अलमारी हमेशा एकदम सेट रहेगी और आपको सभी सामान आसानी से मिल जाएंगे. आज हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आपकी अलमारी एकदम सेट रहेगी और साफ सुथरी दिखेगी. 


1- कपडों को डिवाइड करें- अलगमारी को सेट करने के लिए सबसे पहले कापड़ो को अलग अलग रखना शुरु कर दें. आप किसी हार्ट बोर्ड, पट्टा या कपड़े से इसे डिवाइड कर सकते हैं. इससे आपके कपड़े अलग-अलग रहेंगे और आप उन्हें आसानी से सर्च कर पाएंगे.


2- कपड़ों को इस तरह रखें-अलमारी को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए कुछ कपड़ों को सीधे रखे और कुछ को लिटाकर रखे. कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जिन्हें हेंगर में टांग कर रखा जाता है. ऐसे में अलमारी में नीचे कई बार जगह होती है. आप चाहें तो इस जगह में लिटाकर यानि फोल्ड बनाकर भी कुछ कपड़ों को रख सकते हैं. इससे जगह भी मिलेगी और आपकी अलमारी भी सुलझी रहेगी. 


3- एक हेंगर में टांगे कई कपड़े- अलमारी को व्यवस्थित रखने का एक और तरीका है कि आप ज्यादातर कपड़ो को हेंगर में टांग कर रखें. अगर आप कुर्ते पहनती हैं तो हैंगर में सूट, पजामी और दुपट्टा को एक साथ रखें. इससे सामान आसानी से मिल जाते हैं. आप शर्ट और पेंट के सेट बनाकर हैंगर में हैंग कर सकते हैं. इससे निकालने में आसानी होती है. साड़ी का मैचिंग ब्लाउज और पेटीकोट को भी इसी तरह टांग सकते हैं. 


4- अलमारी के दरवाजों का इस्तेमाल करें- अगर अलमारी में ज्यादा सामान हो रहा है, छोटी मोटी चीजें जैसे मोजे, टाई या फिर रुमाल आप अलमारी के दरवाजे पर हैंगर टांगकर लगा सकते हैं. यहां क्लिप की मदद से भी चीजों को टांग सकते हैं. इससे छोटे सामान आसानी से मिल जाएंगे और आपकी अलमारी भी सेट रहेगी.  


5- कपड़ों को थीम के हिसाब से रखें- आप अपनी अलमारी को सेट रखने के लिए कपड़ों को थीम या फंक्शन के हिसाब से रखें. जैसे ऑफिस के कपड़े, घर में पहनने वाले कपड़े, जिम में पहनने वाले कपड़े, ट्रेडिशनल कपड़े. सभी कपड़ों को एक जगह रखने से कई बार मुश्किलें बढ़ जाती हैं. थीम के हिसाब से कपड़े रखने से कपड़े आसानी से मिल जाते हैं. 


6- अलमारी के नीचे वाले हिस्से का इस्तेमाल करें- आजकल अलमारी के नीचे दराज जैसी बना दी जाती है. इसका इस्तेमाल आप जूते चप्पल रखने के लिए कर सकते हैं. आप इसमें कम इस्तेमाल होने वाली चीजें रख सकते हैं. जूतों में भी रोजाना इस्तेमाल होने वाले फुटवियर को आगे की ओर रखें और कम इस्तेमाल होने वालों को पीछे की ओर रख दें. 


7- अलमारी में रखें नेप्थलीन की गोलियां- कई बार बहुत ज़्यादा कपडे होने की वजह से अलमारी से अजीब सी बदबू आने लगती है. इसके लिए आप अलमारी में नेप्थलीन की गोलियां रखें. ज़्यादा कपडे होने से अलमारी में बदबू सी आने लगती है. इससे फंगस की समस्या भी नहीं होगी.


ये भी पढ़ें: शादी में लहंगे पर दुपट्टे को लेकर हैं कंफ्यूज? तो इस फैब्रिक का दुपट्टा आपके लिए हो सकता है परफेक्ट





Source link
  • Tags
  • १० टिप्स जो आपकी अलमारी को झट्ट से ठीक कर देंगे
  • Abp news
  • Abp News What is the best way to organize your wardrobe
  • almirah organizer
  • almirah setting hacks
  • How can I arrange my wardrobe neat in India
  • how do i simplify my wardrobe
  • How do you arrange a small wardrobe
  • How do you arrange clothes in shelves
  • How do you be ruthless when decluttering your clothes
  • How do you set up a wardrobe
  • how to arrange clothes in cupboard
  • how to arrange clothes in steel almirah
  • how to arrange indian wardrobe
  • how to arrange wardrobe in bedroom
  • how to arrange wardrobe neatly
  • how to categorize clothes
  • how to organize a small closet with lots of clothes
  • How to organize your wardrobe shelves
  • Lifestyle
  • Simple Hacks
  • Tips and Tricks
  • What are the tips for organizing your wardrobe
  • अपनी अलमारी को किस तरह से साफ़ रखें
  • अलमारी को कैसे सेट करें?
  • अलमारी में साड़ी कैसे रखें
  • अलमारी सेट करने का तरीका
  • एबीपी न्यूज़
  • कपड़े की अलमारी की कीमत
  • कपड़े की अलमारी बनाना
  • कपड़े टांगने का हैंगर कैसे बनाएं
  • कपड़ों की तय कैसे बनाएं
  • कपड़ों को कैसे सजाएं
  • कम जगह में ज्यादा कपड़े कैसे रखें
  • कुछ सरल उपाय जिससे अलमारी बिखरी हुई न लगे
  • छोटी सी अलमारी में कैसे कर सकते है बहुत सारे कपड़े फिट
  • छोटे बच्चों की अलमारी कैसे सेट करें
  • छोटे बच्चों के कपड़े कैसे रखें
  • दीवार अलमारी
  • बिगड़ी हुई अलमारी को कैसे करे अच्छा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular