Monday, April 4, 2022
Homeलाइफस्टाइलइस तरह के पुरुष के साथ डेट पर जाना पसंद करती हैं...

इस तरह के पुरुष के साथ डेट पर जाना पसंद करती हैं लड़कियां, स्टडी में सामने आईं ये बात


Women prefer mumble men: जो पुरुष बहुत कम बोलते हैं या स्पष्ट तरह से नहीं बोलते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है क्योंकि यह आदत आपको डेटिंग के लिए लड़कियों की लाइन लगा सकती है. एक अध्ययन के मुताबिक यदि आप हॉलीवुड अभिनेता टॉम हार्डी (Tom Hardy) की तरह बोलने में कंजूस हैं या बुदबुदा कर बोलते हैं तो लड़कियां आपके साथ डेट पर जाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी. अध्ययन में यह बात सामने आई है कि बुदबुदाने या अस्पष्ट आवाज वाले पुरुषों में लड़कियां ज्यादा मर्दानगी और माचो मैन वाली छवि देखती हैं.

डेलीमेल में छपी खबर के मुताबिक लड़कियां बहुत ज्यादा बोलने वाले पुरुषों को पसंद नहीं करती हैं. अध्ययन में कहा गया है कि अगर पुरुष दबी जुबान में बात करते हैं या स्पष्ट नहीं बोलते या बुदबुदाकर बात करते हैं तो ऐसे पुरुषों से महिलाएं सेक्शुअली अट्रैक्ट होती हैं. हालांकि महिलाओं के मामले में यह बात एकदम उलट है. अध्ययन के मुताबिक पुरुष ऐसी महिलाएं में यौन आकर्षण देखती हैं जो महिला बोलने में एकदम स्पष्ट हो और उसका उच्चारण भी सही हो.

इसे भी पढ़ेंः पढ़ते समय नींद को कैसे दूर भगाएं, यहां इसे भगाने के टिप्स को समझें
पुरुषों को स्पष्ट और दमदार आवाज वाली महिला पसंद
कैलिफोर्निया में हुए इस अध्ययन में पाया गया कि जो पुरुष क्लियर नहीं बोलते, बुदबुदाते हैं या ज्यादा फर्राटेदार नहीं बोलते, उनसे लड़कियां ज्यादा आकर्षित होती हैं. इस मामले में हॉलीवुड लीजेंट टॉम हार्डी और मार्लोन ब्रांडो (Hardy and Marlon Brando)को लड़कियों ने खूब पसंद किया. दूसरी ओर पुरुष स्पष्ट और फर्राटेदार उच्चारण वाली महिलाओं को पसंद करते हैं, जैसे एलिजाबेथ हर्ली (Elizabeth Hurley)की दमदार आवाज. हर्ली की आवाज में पुरुषों का ज्यादा स्त्रीत्व के लक्षण दिखे, इसलिए ऐसी महिलाओं को पुरुषों ने ज्यादा पसंद किया. अध्ययन में यह भी दावा किया गया कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक दमदार और खनकदार आवाज में भाषण देती हैं.

इसे भी पढ़ेंः एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए, जानिए डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन

औसत से ज्यादा मर्दाना छवि वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक
शोध के लेखक यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ( University of California) के डॉ डेनियल ने बताया कि जहां तक सेक्शुअल चयन का सवाल है तो औसत से ज्यादा मर्दाना छवि वाले पुरुषों को आमतौर पर ज्यादा पसंद किया जाता है. इस संदर्भ में अगर स्पष्ट आवाज में कोई पुरुष बात नहीं करता है तो यह ज्यादा मर्दानापन का संकेत है. हॉलीवुड के लीजेंड मर्लोन ब्रांडो की आवाज इसी तरह की थी. वे कभी भी स्पष्ट नहीं बोलते थे. उनका नाम ही लोगों ने मंबल यानी बुदबुदाने वाला रख दिया था. अध्ययन में यह भी पाया गया कि जिस पुरुष का चेहरा लंबा और आंखें बड़ी-बड़ी हों वह कामुकता के दृष्टिकोण से ज्यादा आकर्षक होता है. दूसरी ओर ऐसी महिला जिसका चेहरा पतला और आंखें छोटी हो वह पुरुषों की नजर में ज्यादा सेक्स अपील फील कराती है.

Tags: Health, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • men and women relationship
  • mumble men
  • women date with mumble men
  • women prefer mumble men
  • अस्पष्ट उच्चारण वाला पुरुषों
  • कम बोलने वाला पुरुष आकर्षक
  • बुदबुदाने वाला पुरुष
  • लड़कियों को पसंद है बुदबुदाने वाला पुरुष
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular