WhatsApp Feature: वॉट्सऐप (WhatsApp) का यूज आजकल पर्सनल चैट के अलावा ऑफिस और बिजनेस के काम के लिए भी खूब होता है. वॉट्सऐप पर तमाम फीचर्स हैं जिनकी वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी-कभी यूजर्स को कुछ फीचर की कमी महसूस होती है. इन्हीं में से एक है एकसाथ 5 से ज्यादा लोगों को मैसेज भेजने का विकल्प न होना. कई बार एक ही मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजना होता है, लेकिन एक बार में सिर्फ 5 लोगों को सिलेक्ट कर पाने की वजह से कई बार में मैसेज भेजना पड़ता है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हम आपको बताएंगे ऐसा ट्रिक जिससे आप एक बार में 5-10 नहीं 250 लोगों को भी मैसेज भेज सकेंगे.
ये है तरकीब
एकसाथ 5 से ज्यादा लोगों को मैसेज भेजने के लिए जो ट्रिक हम बताने जा रहे हैं वो बेहद आसान है. आस इन स्टेप्स को फॉलो करके इसका फायदा उठा सकते हैं.
- सबसे पहले फोन में वॉट्सऐप ओपन करें. अब टॉप राइट साइड में आपको तीन डॉट दिखेंगे.
- इन पर क्लिक करते ही आपको न्यूज ग्रुप, न्यू ब्रॉडकास्ट, लिंक्ड डिवाइस व अन्य ऑप्शन मिलेंगे.
- आपको न्यू ब्रॉडकास्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने वो सारे नंबर दिखेंगे जो आपके फोन में सेव हैं.
- आप जिस-जिस को मैसेज भेजना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर दें.
- आप एक बार में 250 से ज्यादा कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट नहीं कर सकते.
- कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करने के बाद अब आपका राइट का एक सिंबल दिखेगा. अब इस पर क्लिक कर दें.
- क्लिक करते ही एक ग्रुप बन जाएगा और आप एक बार में ही इन सभी को मैसेज, फाइल व फोटो आदि भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें