बदलते मौसम में रूखे-सूखे बाल आपको परेशान कर रहे हैं तो केमिकल युक्त हेयर केयर प्रॉडक्ट्स लगाने से पहले इस हर्बल उपाय को जान लें. हम आपके लिए लाए हैं एकदम देसी और प्रभावी समाधान. इससे आपके बालों का रूखापन तुरंत दूर हो जाएगा और 5 से 10 मिनट के अंदर ही आपके बाल ऐसे हो जाएंगे कि आपको लगेगा कि अब तो बाल खोलकर भी अपने लुक को एकदम फ्रेश टच दे सकती हैं. सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी इस ट्रिक को अपना सकते हैं. खास बात यह है कि इस नुस्खे से आपके बाल सिर्फ सिल्की और सॉफ्ट ही नहीं बनते हैं बल्कि झड़ने भी बंद हो जाते हैं.
इस विधि को अपनाएं
बालों को तुरंत पार्टी स्पेशल और डेट स्पेशल लुक देने के लिए आपको चाहिए ऐलोवेरा जेल. आप इसके लिए मार्केट में मिलने वाला ऐलोवेरा जेल भी उपयोग कर सकते हैं और घर में लगी ऐलोवेरा लीफ को तोड़कर भी इसका उपयोग कर सकते हैं. आप ऐलोवेरा की पत्ती को धोकर पहले दोनों तरफ से इसके कांटे हटा दें. फिर इसे दोनों तरफ से छील लें. इस दौरान जो जेली जैसा पदार्थ आपको मिलेगा उसे उंगलियों से मसलते हुए ही बालों में लगा लें. आप चाहें तो ऐलोवेरा लीफ को मिक्सी में पीसकर छान लें और फिर इसके रस का उपयोग करें.
ऐलोवेरा के इस फ्रेश जूस को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई में अच्छी तरह लगा लें. 10 मिनट के अंदर आपके बाल सूख जाएंगे. अब आप अपने बालों में कंघी करें और अपनी पसंद के अनुसार इन्हें स्टाइल करें. आप चाहें तो बालों को खुला भी रख सकती हैं. आपके बाल शाइनी और सुंदर दिखेंगे.
बालों का झड़ना होगा कम
ऐलोवेरा जेल लगाने के बाद हवा आपके बालों की नमी नहीं चुरा पाएगी. यह जेल बालों में नमी और पोषण को बनाए रखता है. इससे बाल हेल्दी और शाइनी तो दिखते ही हैं. साथ ही इनका झड़ना भी बंद हो जाता है. यदि आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं तो आप हर दिन ऐलोवेरा जेल अपने बालों में लगा सकती हैं. यह बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं करता है. आप इसे अपने रेग्युलर हेयर मास्क में मिक्स करके भी बालों में लगा सकती हैं.
Source link