Sunday, December 19, 2021
Homeसेहतइस गंभीर बीमारी से जंग हार गया था ये फेमस कॉमेडियन, अचानक...

इस गंभीर बीमारी से जंग हार गया था ये फेमस कॉमेडियन, अचानक उठता है सीने में दर्द, जानिए दूसरे लक्षण


 Symptoms and treatment of heart attack: अपनी शानदार अदाकारी और गजब की कॉमेडी टाइमिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले तमिल अभिनेता विवेक अब इस दुनिया में नहीं हैं. बीते अप्रैल महीने में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने करियर में रजनीकांत, धनुष और विक्रम जैसे सुपरस्टार के साथ किया था. 

विवेक किसी भी तरह के किरदार को पर्दे पर उतारने में माहिर थे. लेकिन उनकी कॉमेडी हमेशा ही दर्शकों का दिल जीत लिया करती थी. विवेक को बेस्ट कॉमेडियन के लिए 3 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है, लेकिन हार्ट अटैक ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री से ये सितारा छीन लिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते 17 अप्रैल को दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से 59 वर्षीय विवेक का निधन हो गया था. आइए इस खबर में हम हार्ट अटैक के लक्षण, कारण, बचाव और उपचार के बारे में जानते हैं. 

क्या है हार्ट अटैक (what is Heart attack) 
Johns Hopkins के मुताबिक, हार्ट अटैक का मेडिकल नाम मायोकार्डियल इंफार्क्शन (Myocardial Infarction) होता है. जिसमें दिल तक ऑक्सीजन और खून पहुंचाने वाली कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज आ जाती है. जिससे हार्ट मसल्स को पर्याप्त ऑक्सीजन और खून नहीं मिल पाता और वो डैमेज होने लगती है.

दिल का दौरा पड़ने के लक्षण (Symptoms of Heart Attack)

हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हर मरीज में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. जैसे-

  • सीने में दर्द तेज होना
  • पसीना आना
  • सांस फूलना
  • उल्टी, जी मिचलाना
  • चक्कर आना
  • अचानक थकान होना
  • सीने के बीच में कुछ मिनट तक तेज दर्द, भारीपन या सिकुड़न महसूस होना
  • दिल से कंधे, गर्दन, हाथ और जबड़े तक जाने वाला दर्द
  • धड़कन तेज या धीमी हो जाना

हार्ट अटैक के कारण – Causes of heart attack

हार्ट अटैक काफी खतरनाक होता है, जिसके कारण जान भी  जा सकती है. हाल ही में एक्टर पुनीत राजकुमार और सिद्धार्थ शुक्ला का निधन भी हार्ट अटैक के कारण हुआ था. Johns Hopkins के अनुसार, हार्ट अटैक आने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. नीचे जानिए उनके बारे में….

  • खराब जीवनशैली
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • हाई कोलेस्ट्रॉल
  • हार्ट डिजीज की फैमिली हिस्ट्री
  • डायबिटीज
  • धूम्रपान और शराब का सेवन
  • अत्यधिक तनाव में रहना

डॉक्टर से कब मदद लेनी है?
हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. आपके शरीर में हल्के से शारीरिक बदलाव नजर आने पर ही फौरन डॉक्टर के पास जाने की कोशिश करें. लक्षणों को देखकर इसे अन्य समस्या समझने की गलती ना करें, क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

हार्ट अटैक से बचने के उपाय

  1. यदि आपको कोई हृदय रोग हो तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें.
  2. हेल्दी डाइट लें और वजन को कंट्रोल में रखें
  3. धूम्रपान न करें और रोज एक्सरसाइज जरूर करें
  4. ज्यादा तनाव न लें, अगर तनाव है तो उसे दूर करें
  5. यदि आपको मधुमेह हो तो उसके लिए सलाहित दवाइयों का उपयोग करें.
  6. अपने रक्त के शुगर के स्तर की जांच कराते रहें.

कैसे किया जाता है हार्ट अटैक का इलाज
हार्ट अटैक आने के बाद मरीज की एंजियोप्लास्टी की जाती है. यह एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है. मेडिकल भाषा में इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज़ कहते हैं. डॉक्टर अक्सर दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी समस्याओं के बाद एंजियोप्लास्टी का सहारा लेते हैं. यह काफी अच्छी ट्रीटमेंट है.

ये भी पढ़ें:  इस कारण बीसीसीआई प्रमुख Sourav Ganguly को आया था हार्ट अटैक, जान लें लक्षण और बचाव

WATCH LIVE TV





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular