Jasprit Bumrah and Test Team India
Highlights
- भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाएंगे दो टेस्ट मैच
- विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की हो रही वापसी
- रोहित बतौर फुलटाइम टेस्ट कप्तान पहली बार उतरेंगे
भारत और श्रीलंका के बीच अब टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इसके लिए मोहाली पहुंच रहे हैं, क्योंकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच यहीं पर खेला जाएगा। भारतीय टीम का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था। साथ ही सभी को इंतजार था कि भारतीय टेस्ट टीम की कमान किसके हाथ होगी, तो इसका भी खुलासा हो गया है। वन डे और टी20 के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को ही दी गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की जमीन पर टेस्ट खेलते हुए टीम इंडिया को करारी हार मिली थी, इसके बाद विराट कोहली ने खुद ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी।
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की हो रही है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जिन कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था, उनकी वापसी टेस्ट सीरीज में हो रही है। उनमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। विराट कोहली पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह इतने लंबे टेस्ट करियर के बाद भी श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। जी हां, आपको जानकार भले अचरज हो रहा हो, लेकिन ये सही बात है।
जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में किया था टेस्ट डेब्यू
जसप्रीत बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में किया था। इसके बाद से अब तक जसप्रीत बुमराह लगातार दुनिया के बड़े बड़े देशों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते रहे हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका के अलावा आस्ट्रलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है, न तो घर में और न ही बाहर। इस बीच जसप्रीत बुमराह अब तक 27 टेस्ट मैचों में 113 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। देखना होगा कि आराम के बाद जब जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलेंगे तो उनका प्रदर्शन किस तरह का होता है।