Sunday, December 19, 2021
Homeगैजेटइस कीमत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन! स्पेसिफिकेशन्स भी...

इस कीमत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन! स्पेसिफिकेशन्स भी लीक


Samsung Galaxy S21 FE या Fan Edition स्मार्टफोन अगले साल होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स पहले से ही ऑनलाइन उपलब्ध हैं और अब, एक रिपोर्ट सामने आई है, जो इसके स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन के साथ-साथ इसकी कीमत की जानकारी दे रही है। Samsung का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 888 या Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। Samsung Galaxy S21 FE का डिजाइन स्टैंडर्ड सैमसंग गैलेक्सी एस21 जैसा बताया जा रहा है।
 

Samsung Galaxy S21 FE price (expected)

WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S21 FE के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 749 यूरो (लगभग 64,500 रुपये) होगी। इसके अलावा, कथित तौर पर इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 819 यूरो (लगभग 70,500 रुपये) होगी। स्मार्टफोन को ग्रेफाइट, लैवेंडर, ऑलिव और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
 

Samsung Galaxy S21 FE specifications (expected)

WinFuture ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेन्स भी शेयर किए हैं। डुअल-सिम (नैनो + eSIM) गैलेक्सी S21 FE को Android 11 पर आधारित One UI 3.1 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, पहले की एक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि यह One UI 4 के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा, नई रिपोर्ट कहती है कि फोन 6.4-इंच “फ्लैट डायनेमिक AMOLED 2x” इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले से लैस होगा, जो 1,080×2,340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन सपोर्ट करेगा। यह बाजार के आधार पर या तो Snapdragon 888 चिपसेट या Exynos 2100 चिपसेट पर काम करेगा। स्मार्टफोन को 6GB या 8GB रैमऔर 128GB या 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा की बात करें, तो रिपोर्ट कहती है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाले लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। अन्य दो सेंसर में, पहला कथित तौर पर f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और दूसरा f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होगा। इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जाएगा।

Samsung Galaxy S21 FE पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल होने की बात कही गई है। इसके अलावा, जानकारी दी गई है कि फोन 4,500mAh की बैटरी से लैस होगा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व वायरलेस पॉवरशेयर सपोर्ट को सपोर्ट करेगा। इसका डायमेंशन 155.7×74.5×7.9mm और वज़न 170 ग्राम होगा।



Source link

  • Tags
  • samsung galaxy s21 fe
  • samsung galaxy s21 fe 5g
  • samsung galaxy s21 fe 5g launch
  • samsung galaxy s21 fe 5g price
  • samsung galaxy s21 fe 5g price specifications
  • samsung galaxy s21 fe design
  • samsung galaxy s21 fe launch
  • samsung galaxy s21 fe leak
  • samsung galaxy s21 fe price
  • samsung galaxy s21 fe renders
  • samsung galaxy s21 fe specifications
  • सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई
  • सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई कीमत
  • सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई लीक
  • सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular