नई दिल्ली: बला की खूबसूरत श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने हाल ही में ऐसा फोटोशूट करवाया है जिसके नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. इस फोटोशूट में श्रद्धा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. खास बात है कि एक्ट्रेस ने ये फोटोशूट शीशे से बने घर के अंदर बैठकर करवाया है.
बला की खूबसूरत लग रहीं श्रद्धा कपूर
इस लेटेस्ट फोटोशूट में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. एक्ट्रेस ने पिस्ता कलर का एकदम लाइट लहंगा पहना है. ये लहंगा इतना ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत है कि इसमें एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही हैं.
शीशे के घर में करवाया फोटोशूट
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने इस फोटोशूट को शीशे के घर के अंदर बैठकर करवाया है. एक्ट्रेस के लहंगे की बात करें तो चोली और लहंगा दोनों एक ही कलर यानी कि पिस्ता कलर का है. हालांकि एक्ट्रेस की लहंगे की चोली में आस्तीन है, लेकिन इतना स्टाइलिश है कि उसे ऑफ शोल्डर का लुक दिया गया है.
ऐसे पूरा किया लुक
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लहंगे से मैच करवाते हुए सिल्वर कलर के इयररिंग्स ,ओपन हेयर के साथ लाइट मेकअप किया हुआ है. एक्ट्रेस इस लुक में इतनी ज्यादा सुंदर लग रही हैं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.
लिखा ये कैप्शन
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘क्या आप परियों की कहानी में यकीन रखते हैं?’
श्रद्धा के प्रोजेक्ट्स
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात कर ही रहें हैं तो वो जल्दी ही एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘नागिन’ में नजर आने वाली हैं. जिसका इंतजार उनके फैंस को लंबे समय से है. इसके साथ ही श्रद्धा के हाथों में ‘स्त्री 2’ और ‘चालबाज’ जैसी बेहतरीन फिल्में भी हैं.
यह भी पढ़ें- इस वेब सीरीज में आलिया नाज ने दिए हर तरह के बोल्ड सीन्स, कुछ को देख दंग रह गए थे लोग
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें