Saturday, February 19, 2022
Homeसेहतइस आसान तरीके से अपना वजन कर सकते हैं कम, नहीं लगेगा...

इस आसान तरीके से अपना वजन कर सकते हैं कम, नहीं लगेगा एक भी पैसा


Weight Loss Tips in Hindi: खराब रूटीन और व्यस्तता भरी जिंदगी के चलते लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं. इसलिए उनके साथ मोटापा बढ़ने की समस्या होने लग जाती है. इससे शरीर में कई तरह की बीमारी पनपने लगती हैं. इससे हाई ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हृदय के रोग, घुटनों में दर्द आदि की समस्या शुरू होने लग जाती है. इसलिए आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

शिकागो यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च में मोटापे (Weight) को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं. रात में अच्छी नींद लेना आपकी सेहत के लिए हमेशा फायदेमंद होता है. इसके अलावा ये आपके मोटापे को कम करने में भी मददगार साबित हो सकता है. तो चलिए हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारियां देते हैं.

वजन कम करने में मदद

जो लोग रोजाना एक घंटा अधिक नींद लेते हैं उन्हें अपने मोटापे को कम (Weight Loss) करने में मदद मिलती है. यूनिवर्सिटी ने रिसर्च में दावा किया है कि जो लोग हर रात में एक घंटे की एक्सट्रा नींद लेते हैं उन्हें साल भर में तीन किलो वजन कम करने में मदद मिलती है. इस रिसर्च में 21 से 40 साल तक की उम्र के लोगों को शामिल किया गया था. जो कि रोजाना 6.5 घंटे से कम सोते थे.

नींद जरूरी

रिसर्च में पाया गया कि जो लोग रोजाना 1.2 घंटे यानी 1 घंटे 20 मिनट अधिक नींद लेते उन्होंने 270 कैलोरी का कम सेवन किया था. ऐसा करने से सालभर में करीब 4 किलो वजन कम किया गया था. इसलिए आप लंबे समय तक पर्याप्त नींद लें. जिससे आपको मोटापा कम करने में लाभ मिलेगा. साथ ही इसमें आपका कोई खर्चा भी नहीं होगा.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें:
Health Tips: एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल के फायदे, अन्य कुकिंग ऑयल के मुकाबले हैं बहुत हेल्दी
Pineapple Benefits: पाइनएप्पल खाने से कम होता है वजन, इम्यूनिटी होती है मजबूत

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Previous article2024, 2028 ओलंपिक की तैयारी में जोर-शोर से जुटा SAI, 398 कोच और सहायक कोच नियुक्त
Next articleक्रिप्‍टो मार्केट को लेकर इस वॉचडॉग ने दी चेतावनी, कहा- रेगुलेटर्स को कदम उठाने की जरूरत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular