Thursday, February 24, 2022
Homeलाइफस्टाइलइस आयुर्वेदिक लेप से बढ़ाएं त्वचा में निखार, सिर्फ 7 दिनों में...

इस आयुर्वेदिक लेप से बढ़ाएं त्वचा में निखार, सिर्फ 7 दिनों में कम होंगी झुर्रियां


किसी भी शादी या पार्टी की तैयारी करनी हो यदि आपके पास अपनी हालत सुधारने के लिए सिर्फ 7 दिन हैं तो यहां बताया गया घरेलू और पूरी तरह आयुर्वेदिक लेप सिर्फ आपके लिए है. इस लेप को लगाकर आप अपनी त्वचा की सुंदरता से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं को दूर कर सकती हैं. इनमें डलनेस, डार्कनेस, रूखापन, अधिक सीबम आना, ओपन पोर्स, त्वचा का बदरंग दिखना और सुंदरता में कमी महसूस होना जैसी समस्याएं शामिल हैं. ये सभी परेशानी सिर्फ इस एक लेप को लगाने से दूर हो सकती हैं…

लेप बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • इस लेप को तैयार करने के लिए आपको जिन चीजों की आवश्यकता है, वे इस प्रकार हैं…
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच गुलाबजल
  • 1 चम्मच सरसों का तेल

इन सभी चीजों को मिलाकर लेप तैयार करें. सरसों के तेल का उपयोग जानकर हैरान ना हों. यह त्वचा के लिए एक रामबाण औषधि है. यही वजह है कि पारंपरिक उबटन बनाने में भी सरसों के तेल का उपयोग किया जाता है. इस लेप को हर तरह की त्वचा पर लगाया जा सकता है. चाहे आपकी त्वचा रूखी हो या फिर बहुत अधिक तैलीय या कॉम्बिनेशन स्किन. 

लेप लगाने की विधि

  • लेप को त्वचा पर लगाने से पहले आपको फेसवॉश जरूर करना है.
  • लेप को पूरे चेहरे पर लगाएं और फिर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. शुरुआत में इस लेप को गर्दन तक ना लगाएं क्योंकि शुरुआत में यह त्वचा में जलन पैदा करता है.
  • जब लेप सूख जाए तो चेहरे को ताजे पानी, दूध या गुलाबजल से गीला करें और फिर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए इस लेप को ढीला कर लें फिर पानी से धोकर चेहरा साफ करें.
  • इस विधि से लेप हटाने पर यह आपकी त्वचा को स्क्रब का लाभ भी देता है. यानी यह लेप त्वचा पर फेस पैक का काम भी करता है और स्क्रब का भी.
  • लेप हटाने के बाद ऐलोवेरा जेल या लोशन से त्वचा की हल्की मसाज करें. कुल मिलाकर स्किन को हाइड्रेट करना है. इससे जलन भी शांत होगी.

जरूर जानें ये बातें

  • सरसों तेल मिला होने के कारण यह लेप शुरू के 2 से 3 दिन तक त्वचा पर जलन का अनुभव देगा. हालांकि यह एक अच्छा संकेत है. इस जलन को सहन करें और लेप को त्वचा पर काम करने दें. 
  • जब आप 3 से 4 बार यह लेप लगा चुकी होंगी तो आपकी त्वचा को इसकी आदत हो जाएगी और फिर आपको त्वचा पर जलन की समस्या नहीं होगी.
  • सरसों तेल ऐंटिबैक्टीरियल होता है. इसलिए यह लेप ऐक्ने प्रोन और मुहांसों से भरी त्वचा पर भी लगाया जा सकता है. इस लेप के नियमित उपयोग से ऐक्ने और पिंपल की समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी.
  • यदि आप पिंपल युक्त त्वचा पर इस लेप को लगा रही हैं तो लेप छुड़ाते समय सावधानी बरतें ताकि मुहांसे ना छिलें. इसके लिए लेप को पूरी तरह सूखने से पहले ही साफ कर दें. क्योंकि गीला लेप  आसानी से उतर जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: जरूर ट्राई करें ये घरेलू फेस स्क्रब, बदलते मौसम में भी बना रहेगा निखार

यह भी पढ़ें: हर घर में जरूर होनी चाहिए ये आयुर्वेदिक औषधियां, अंग्रेजी दवाओं का शानदार रिप्लेसमेंट



Source link

  • Tags
  • acne prone skin
  • Aloevera
  • Ayurveda
  • Ayurvedic Lep
  • Ayurvedic Tips for Skin Care
  • beauty tips
  • CARE
  • chehre par dahi kase lagaye
  • curd
  • dahi ka face pack
  • diy home remedies
  • dry skin
  • Fairness
  • glow
  • glowing skin
  • homemade face pack
  • honey
  • how to apply curd on face
  • how to avoid pimple
  • how to cure pimple
  • lep
  • Pimple
  • pimple care
  • pimple removal tips
  • self care
  • Skin
  • skin care
  • skin care tips
  • आयुर्वेदिक लेप
  • गोरापन कैसे बढ़ाएं
  • घर में फेस पैक कैसे बनाएं
  • घरेलू नुस्खों से त्वचा की देखभाल
  • घरेलू फेस पैक
  • घरेलू लेप बनाने की विधि
  • चेहरे के मुहांसों का घरेलू इलाज
  • चेहरे पर दही कैसे लगाएं
  • त्वचा का रूखापन दूर करने का तरीका
  • त्वचा की देखभाल
  • दही
  • दही का उपयोग
  • दही का फेस पैक बनाने की विधि
  • दही का लेप कैसे बनाएं
  • दही के घरेलू नुस्खे
  • दही से सुंदरता कैसे बढ़ाएं
  • निखार बढ़ाने का तरीका
  • पिंपल कैसे हटाएं
  • पिंपल युक्त त्वचा की देखभाल
  • पिंपल से कैसे बचें
  • ब्यूटी
  • मुहासे
  • मुहांसे हटाने का घरेलू नुस्खा
  • मुहांसों का घरेलू नुस्खा
  • रूखेपन का घरेलू उपाय
  • रूखेपन से कैसे बचें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular