Friday, April 22, 2022
Homeगैजेटइलेक्ट्रिक स्‍कूटर की बैटरी में विस्‍फोट, 80 साल के बुजुर्ग की मौत,...

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की बैटरी में विस्‍फोट, 80 साल के बुजुर्ग की मौत, 3 घायल


देश में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स में लग रही आग की घटनाएं अब जानलेवा साबित हो रही हैं। घटना तेलंगाना के निजामाबाद जिले की है। यहां एक घर के अंदर रखी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट होने से 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जब बैटरी को चार्ज किया जा रहा था। रामास्वामी नाम के एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। अपने पिता को बचाने की कोशिश में प्रकाश, प्रकाश की पत्‍नी कृष्णवेनी और बुजुर्ग की पत्‍नी कमलम्मा को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि प्रकाश, कथित तौर पर एक साल से EV स्कूटर को इस्तेमाल कर रहे थे।

जिस स्‍कूटर की बैटरी में विस्‍फोट हुआ, वह Pure EV का बताया जा रहा है। पुलिस ने Pure EV के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। रिपोर्टों के अनुसार, Pure EV ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसे इस घटना पर गहरा खेद है और वह पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

कंपनी ने कहा है कि उसके डेटाबेस में यूजर के व्‍हीकल की सर्विस या बिक्री का कोई रिकॉर्ड नहीं है। कंपनी जांच कर रही है कि इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को सेकंड हैंड सेल के जरिए तो नहीं खरीदा गया था। 
 

एक ओर सरकार इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स को प्रमोट करने की कोशिशें कर रही है, जबकि इनमें लग रही आग की घटनाएं सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा रही हैं। बीते दो महीनों में इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों में आग लगने के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें Pure EV से लेकर ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा के ई-स्‍कूटर आग की चपेट में आए हैं।  

इस बीच, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि एक एक्‍सपर्ट कमिटी इलेक्ट्रिक गाडि़यों से जुड़े हादसों की जांच करेगी। बाकी उपायों के साथ-साथ भारी जुर्माने पर भी बात की जाएगी, जिससे एक सख्‍त मैसेज जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि हमने इन घटनाओं की जांच करने और जरूरी कदम उठाने के लिए एक्‍सपर्ट कमिटी का गठन किया है।
 

पिछली घटनाओं की बात करें, तो तेलंगाना में ही Pure EV के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में आग लगने का मामला बीते दिनों सामने आया था। इससे जुड़ा वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है। 18 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि स्‍कूटर में आग नीचे की तरफ से लगी, जहां बैटरी सेटअप होती है। इसने पूरे स्‍कूटर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में हुए नुकसान की फ‍िलहाल जानकारी नहीं है। यह घटना तेलंगाना के वारंगल की बताई जा रही है।
 





Source link

  • Tags
  • battery blast
  • electric two-wheeler
  • nizamabad
  • Pure EV
  • pure ev battery blast
  • pure ev electric scooter
  • telangana
  • इलेक्ट्रिक टू व्हीलर
  • तेलंगाना
  • निजामाबाद
  • प्‍योर ईवी
  • प्‍योर ईवी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर
  • प्‍योर ईवी बैटरी ब्‍लास्‍ट
  • बैटरी ब्लास्ट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular