Friday, January 21, 2022
Homeगैजेटइलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स की बैटरी के लिए जरूरी लिथियम का दुनियाभर में संकट

इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स की बैटरी के लिए जरूरी लिथियम का दुनियाभर में संकट


लिथियम-आयन बैटरी इस्‍तेमाल करने वाले इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स के प्रोडक्‍शन में तेजी की वजह से लिथियम की मांग बढ़ी है। लेकिन दुनियाभर में इसकी सप्‍लाई का संकट है। चीन के साथ मुकाबला करने के लिए पश्चिमी देशों में नई खदानें लाने की रेस चल रही है। रॉयटर्स के मुताबिक, सर्बिया की सरकार ने गुरुवार को एंग्लो-ऑस्ट्रेलियाई खनन कंपनी रियो टिंटो पीएलसी (Rio Tinto Plc) के मालिकाना हक वाले एक प्रमुख लिथियम प्रोजेक्‍ट का लाइसेंस कैंसल कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के इंडस्‍ट्री डिपार्टमेंट, US जियोलॉजिकल सर्वे, कंपनी की रिपोर्ट और क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के आंकड़ों के आधार पर प्रमुख लिथ‍ियम माइन और लिथियम की सप्‍लाई पर कुछ तथ्य इस प्रकार हैं। 

नमकीन खदानों से निकलता है लिथियम

मौजूदा वक्‍त में लिथियम, हार्ड रॉक या नमकीन खदानों से निकलता है। हार्ड रॉक खदानों से प्रोडक्‍शन करने के साथ ऑस्ट्रेलिया दुनिया का सबसे बड़ा सप्‍लायर है। वहीं, अर्जेंटीना, चिली और चीन नमक की झीलों से इसका प्रोडक्‍शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इंडस्‍ट्री डिपार्टमेंट के अनुसार, लिथियम कार्बोनेट का कुल वैश्विक उत्पादन दिसंबर में 2021 में 485,000 टन था। 2022 में यह बढ़कर 615,000 टन और 2023 में 821,000 टन होने का अनुमान लगाया गया था। क्रेडिट सुइस का विश्लेषण है कि 2022 में लिथियम का प्रोडक्‍शन 588,000 टन और 2023 में 736,000 टन हो सकता है। लेकिन इसकी मांग ज्‍यादा रहेगी। ज्‍यादा मांग की वजह इलेक्ट्रिक व्‍हीकल के इस्‍तेमाल होने वाली बैटरी हैं।

बढ़ सकती हैं कीमतें

चीनी बैटरी मेकर्स की ओर से बढ़ी मांग के कारण लिथियम कार्बोनेट की कीमतें पिछले एक साल में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। दुनिया की टॉप 10 लिथियम प्रोड्यूसर में से एक ऑलकेम (Allkem) ने कहा है कि जून तक इसकी कीमत 20,000 डॉलर (लगभग 15 लाख रुपये) प्रति टन हो जाएगी। 

दुनिया की सबसे बड़ी लिथियम खदानें

  • ग्रीनबुश (वेस्‍टर्न ऑस्ट्रेलिया)। यहां सालाना 1.34 मिलियन टन तक प्रोडक्‍शन हो सकता है। 
  • पिलगांगूर (वेस्‍टर्न ऑस्ट्रेलिया)। जून 2022 तक यहां 400,000-450,000 टन प्रोडक्‍शन की उम्‍मीद है। 
  • माउंट कैटलिन (वेस्‍टर्न ऑस्ट्रेलिया)। यहां खनन कर रही कंपनी ने 2021 में 230,065 टन स्पोड्यूमिन कॉन्संट्रेट का प्रोडक्‍शन किया।
  • मिब्रा (ब्राजील)। यहां हर साल 90,000 टन स्पोड्यूमिन का प्रोडक्‍शन किया जाता है। 
  • माउंड मैरिओन (वेस्‍टर्न ऑस्ट्रेलिया)। यहां जून 2022 तक 450,000-475,000 टन स्पोड्यूमिन का प्रोडक्‍शन होने की उम्‍मीद है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • electric vehicle
  • lithium
  • lithium battery
  • lithium mine
  • lithium production
  • lithium shortage
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल
  • लिथियम
  • लिथियम का उत्‍पादन
  • लिथियम की कमी
  • लिथियम खदानें
  • लिथियम-आयन बैटरी
Previous articleTHE DEVIL (2021) Explained In Hindi | BASED ON TRUE STORY | Hosh Udaane Wale Creatures
Next articleसैयद मोदी इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधू, प्रणय क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Sindoor Ki Keemat | सिंदूर की कीमत | अर्जुन हुआ फ्रीजर में कैद | Episodic Glimpse

सैयद मोदी इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधू, प्रणय क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर