Aito M5 की पहली डिलिवरी फरवरी 2022 में शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि ड्राइविंग रेंज और पीक पावर ऑफर करने के मामले में Aito M5 टेस्ला के मॉडल Y से बेस्ट है। Huawei की इस कार का ऐलान चीनी ऑटोमेकर Nio की नई कार के ठीक एक हफ्ते बाद हुआ है। Nio का भी दावा है कि उसकी कार टेस्ला को टक्कर दे सकती है। हुवावे का कहना है कि वह अपने दम पर कार नहीं बनाती है, लेकिन गाड़ियों को टेक्निक देती है। इससे ऑटोनॉमस गाड़ियों के डिवेलपमेंट में तेजी आएगी।
सब्सिडी के बाद Aito M5 की कीमत 250,000 युआन (लगभग 29,38,474 रुपये) से शुरू होगी। यह टेस्ला के मॉडल Y से लगभग 281,000 युआन (लगभग 33,10,473 रुपये) कम है। हालांकि टेस्ला की कारें पूरी तरह इलेक्ट्रिक हैं, जबकि Aito M5 पूरी तरह इलेक्ट्रिक नहीं है। बैटरी खत्म होने पर इसमें ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने के लिए ईंधन टैंक भी है।
ड्राइविंग का बेहतर अनुभव देने के लिए Aito M5 में डबल-लेयर्ड साउंड-प्रूफ ग्लास लगाए गए हैं। Aito M5 कार Aito ब्रैंड का पहला मॉडल है। Aito ऑटोमेकर सेरेस Seres का हिस्सा है। इसकी कारों में पहले भी हुवावे के पार्ट्स लगाए जा चुके हैं। सेरेस को SF मोटर्स के नाम से भी जाना जाता है।
सेरेस कार के साथ HarmonyOS का इंटीग्रेशन इसलिए अहम है, क्योंकि कई इलेक्ट्रिक कार स्टार्ट-अप इस तरह के आइडियाज को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। उनका तर्क है कि लोगों के जीवन में कारों और स्मार्टफोन की वैल्यू एक जैसी होगी। Huawei की एक स्मार्टवॉच को Aito M5 में कार Key की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।