Saturday, December 25, 2021
Homeगैजेटइलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतरी Huawei, Aito M5 के साथ सीधे टेस्‍ला...

इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतरी Huawei, Aito M5 के साथ सीधे टेस्‍ला से टक्‍कर


अमेरिका की ओर से बड़े पैमाने पर लगाए गए प्रतिबंधों से उबरते हुए चीनी टेक दिग्‍गज हुवावे Huawei इंडस्‍ट्री में फ‍िर से रफ्तार पकड़ रही है। कंपनी ऑटोमेकर्स के साथ पार्टनरशिप पर कर रही है। इलेक्ट्रिक वीकल EV मैन्‍युफैक्‍चरिंग में यह पार्टनरशिप देखने को मिली है। हुवावे की पहली इलेक्ट्रिक वीकल तैयार है। इस कार का नाम Aito M5 होगा। यह Huawei के HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाली पहली कार होगी। यह कार बिजली और ईंधन दोनों पर चलती है। कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर और CEO रिचर्ड यू ने गुरुवार को कंपनी के विंटर प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में यह जानकारी दी। 

Aito M5 की पहली डिलि‍वरी फरवरी 2022 में शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि ड्राइविंग रेंज और पीक पावर ऑफर करने के मामले में Aito M5 टेस्‍ला के मॉडल Y से बेस्‍ट है। Huawei की इस कार का ऐलान चीनी ऑटोमेकर Nio की नई कार के ठीक एक हफ्ते बाद हुआ है। Nio का भी दावा है कि उसकी कार टेस्ला को टक्कर दे सकती है। हुवावे का कहना है कि वह अपने दम पर कार नहीं बनाती है, लेकिन गाड़‍ियों को टेक्निक देती है। इससे ऑटोनॉमस गाड़‍ियों के डिवेलपमेंट में तेजी आएगी। 

सब्सिडी के बाद Aito M5 की कीमत 250,000 युआन (लगभग 29,38,474 रुपये) से शुरू होगी। यह टेस्ला के मॉडल Y से लगभग 281,000 युआन (लगभग 33,10,473 रुपये) कम है। हालांकि टेस्ला की कारें पूरी तरह इलेक्ट्रिक हैं, जबकि Aito M5 पूरी तरह इलेक्ट्रिक नहीं है। बैटरी खत्म होने पर इसमें ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने के लिए ईंधन टैंक भी है।

ड्राइविंग का बेहतर अनुभव देने के लिए Aito M5 में  डबल-लेयर्ड साउंड-प्रूफ ग्लास लगाए गए हैं। Aito M5 कार Aito ब्रैंड का पहला मॉडल है। Aito ऑटोमेकर सेरेस Seres का हिस्‍सा है। इसकी कारों में पहले भी हुवावे के पार्ट्स लगाए जा चुके हैं। सेरेस को SF मोटर्स के नाम से भी जाना जाता है।

सेरेस कार के साथ HarmonyOS का इंटीग्रेशन इसलिए अहम है, क्‍योंकि कई इलेक्ट्रिक कार स्टार्ट-अप इस तरह के आइडियाज को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। उनका तर्क है कि लोगों के जीवन में कारों और स्‍मार्टफोन की वैल्‍यू एक जैसी होगी। Huawei की एक स्‍मार्टवॉच को Aito M5 में कार Key की तरह इस्‍तेमाल किया जा सकता है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • aito m5
  • car
  • electric car
  • harmonyos
  • huawei
  • tesla model y
  • इलेक्ट्रिक कार
  • एटो एम5
  • कार
  • टेस्‍ला मॉडल वाई
  • हार्मेनी ओएस
  • हुवावे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular