Wednesday, January 5, 2022
Homeगैजेटइलेक्ट्रिक कार पर इस राज्य में मिल रहा 2.5 लाख रुपये तक...

इलेक्ट्रिक कार पर इस राज्य में मिल रहा 2.5 लाख रुपये तक डिस्काउंट, ऑफर मार्च तक


पिछले साल महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles in India) के चुनिंदा वेरिएंट्स पर अर्ली-बर्ड बेनिफिट्स (early bird benefits) की घोषणा की थी, जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2021 थी। अब, सरकार ने इस अवधि को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया है। यूं तो अब भारत में इलेक्ट्रिक कार (electric cars in India) या इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (electric two-wheelers in India) को खरीदने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन फिर भी, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और उचित सब्सिडी की कमी लोगों को इस दिशा में बढ़ने से पीछे खींच रहे हैं। यहां महाराष्ट्र सरकार द्वारा पेश किया गया यह अर्ली बर्ड बेनिफिट्स ऑफर कई लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खरीदने में मददगार साबित हो सकता है।

जुलाई 2021 में, सरकार ने ईवी (EV) की खरीद पर 2.5 लाख रुपये (1.5 लाख रुपये की सब्सिडी और 1 लाख रुपये का अर्ली बर्ड इंसेंटिव) की छूट की घोषणा की थी। अब लोग इसका फायदा 31 मार्च, 2022 तक उठा सकते हैं।

Autocar India की रिपोर्ट कहती है कि महाराष्ट्र सरकार की यह स्कीम वर्तमान में केवल दो मॉडल्स में लागू है, जिनमें Tata Nexon EV और Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं। इसके पीछे का कारण इनमें मौजूद बैटरी पैक है। सरकार की यह सब्सिडी केवल उन मॉडल्स के लिए है, जिनकी बैटरी क्षमता 30kWh या उससे कम है। बता दें, Nexon इलेक्ट्रिक कार में 30.2KWh क्षमता और Tigor इलेक्ट्रिक कार में 26kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है।

सब्सिडी पाने वाले इन इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर को टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस की छूट भी मिलेगी। हालांकि, Hyundai Kona Electric और MG ZS EV को इस अर्ली बर्ड बेनिफिट्स ऑफर से बाहर रखा गया है, क्योंकि ये केंद्र सरकार की FAME II पॉलिसी के अंतर्गत नहीं आते हैं। इस पॉलिसी के अनुसार, कार की कीमत 15 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

Tata Nexon EV कार को XM, XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट्स में पेश किया गया है। XM की एक्स शोरूम कीमत 13.99 रुपये, XZ+ की 15.39 लाख और XZ+ Lux की कीमत 16.39 लाख रुपये है।

वहीं, Tata Tigor EV की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि बेस XE trim की कीमत है। XM trim की कीमत एक्स-शोरूम 12.49 लाख रुपये है। जबकि XZ+ trim की कीमत एक्स-शोरूम 12.99 लाख रुपये है। जो ग्राहक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में कार खरीदने के इच्छुक हैं, उन्हें XZ+ Dual Tone वेरिएंट 13.14 एक्स-शोरूम रेट में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।



Source link

  • Tags
  • early bird benefits offer
  • early bird ev incentive
  • electric car policy
  • electric car subsidy
  • fame 2
  • fame 2 subsidy
  • fame ii
  • fame ii policy
  • इलेक्ट्रिक कार
  • इलेक्ट्रिक कार इंडिया
  • इलेक्ट्रिक कार सब्सिडी
  • फेम 2 पॉलिसी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular