Quiklyz ने कहा है कि वर्तमान में सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म पर ईवी का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें Mahindra, Tata Motors, Mercedes-Benz, MG Motors, Audi, Jaguar, Piaggio जैसे OEM के ई-थ्री और फोर-व्हीलर्स शामिल हैं।
Quiklyz ने आगे कहा है कि कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ और EV जोड़ने की योजना भी बनाई है, क्योंकि उसका उद्देश्य अपने ग्राहकों को कई अच्छे EV सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट मुहैया कराना है।
प्लेटफॉर्म के अनुसार, ग्राहकों को अपनी गाड़ियों को दो से तीन वर्षों में अपग्रेड करने की सुविधा होगी। इससे ग्राहक आने वाले समय में नई इलेक्ट्रिक कार्स में आसानी से अपग्रेड कर सकेंगे।
इस प्रोग्राम के शुरुआती मासिक सब्सिक्रिप्शन की कीमत 21,399 रुपये है, जिसमें इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर मिलेगा। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए 13,549 रुपये प्रति माह का शुरुआती सब्सक्रिप्शन होगा। इसमें बीमा, मेंटेनेंस और रोड साइड असिस्टेंस आदि खर्चे शामिल हैं।
महिंद्रा इलेक्ट्रिक के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा, “लीजिंग और सब्सक्रिप्शन हमारे इलेक्ट्रिक 3W के लिए विशेष रूप से नए युग के उद्यमों के लिए लोड सेगमेंट में महत्वपूर्ण चैनल बन रहे हैं। हम अपने ग्राहकों के लिए इस तरह के समाधान प्रदान करने के लिए Quiklyz के साथ काम करना जारी रखेंगे।”