Thursday, January 13, 2022
Homeगैजेटइलेक्ट्रिक कारों के लिए शुरू हुई लीजिंग सर्विस, बजट से लेकर लग्जरी...

इलेक्ट्रिक कारों के लिए शुरू हुई लीजिंग सर्विस, बजट से लेकर लग्जरी कारों तक के ऑप्शन


महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Finance) की व्हीकल लीजिंग एंड सब्सक्रिप्शन ब्रांड Quiklyz का कहना है कि कंपनी ग्राहकों को लीजिंग और सब्सक्रिप्शन के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बड़ी रेंज ऑफर करेगी। Quiklyz को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था, और यह डिजिटल प्लेटफॉर्म रिटेल और कॉर्पोरेट दोनों तरह के ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन पर गाड़ियां मुहैया कराती है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप चुनिंदा कार को खरीदे बिना उसे सब्सक्राइब कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन, बीमा, मेंटेनेंस जैसी चीजों पर समय और खर्चा बर्बाद नहीं होता है।

Quiklyz ने कहा है कि वर्तमान में सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म पर ईवी का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें Mahindra, Tata Motors, Mercedes-Benz, MG Motors, Audi, Jaguar, Piaggio जैसे OEM के ई-थ्री और फोर-व्हीलर्स शामिल हैं।

Quiklyz ने आगे कहा है कि कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ और EV जोड़ने की योजना भी बनाई है, क्योंकि उसका उद्देश्य अपने ग्राहकों को कई अच्छे EV सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट मुहैया कराना है।

प्लेटफॉर्म के अनुसार, ग्राहकों को अपनी गाड़ियों को दो से तीन वर्षों में अपग्रेड करने की सुविधा होगी। इससे ग्राहक आने वाले समय में नई इलेक्ट्रिक कार्स में आसानी से अपग्रेड कर सकेंगे।

इस प्रोग्राम के शुरुआती मासिक सब्सिक्रिप्शन की कीमत 21,399 रुपये है, जिसमें इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर मिलेगा। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए 13,549 रुपये प्रति माह का शुरुआती सब्सक्रिप्शन होगा। इसमें बीमा, मेंटेनेंस और रोड साइड असिस्टेंस आदि खर्चे शामिल हैं।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा, “लीजिंग और सब्सक्रिप्शन हमारे इलेक्ट्रिक 3W के लिए विशेष रूप से नए युग के उद्यमों के लिए लोड सेगमेंट में महत्वपूर्ण चैनल बन रहे हैं। हम अपने ग्राहकों के लिए इस तरह के समाधान प्रदान करने के लिए Quiklyz के साथ काम करना जारी रखेंगे।”



Source link

  • Tags
  • car on lease
  • cars on rent
  • Mahindra
  • mahindra quiklyz
  • quiklyz
  • quiklyz car leasing
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular