Tuesday, April 5, 2022
Homeटेक्नोलॉजीइलेक्ट्रिक एसयूवी Lotus Eletre से उठा पर्दा, रेंज जानकार रह जाएंगे हैरान!

इलेक्ट्रिक एसयूवी Lotus Eletre से उठा पर्दा, रेंज जानकार रह जाएंगे हैरान!


नई दिल्ली : दिग्गज ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लोटस (Lotus) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लोटस एलेट्रे (Lotus Eletre) से पर्दा उठा दिया है. यह कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है. दावा किया जा रहा है कि नई इलेक्ट्रिक हाइपर एसयूवी की टॉप स्पीड 257 किलोमीटर प्रति घंटा है.

कहा जा रहा है कि नई लोटस एलेट्रे इतनी पावरफुल है कि महज 2.90 सेकेंड में 0-96 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. कंपनी का दावा है कि इसकी फुल चार्ज रेंज करीब 595 किलोमीटर है. इस कार के साथ 350kW का चार्जर भी दिया गया है.

लोटस का कहना है कि उसकी नई इलेक्ट्रिक कर इस साल के आखिर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और 2023 के शुरू में इसकी डिलीवरी की जाएगी. फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह कार भारत में लॉन्च नहीं की जाएगी.

लिडार सिस्टम से लैस
लोटस एलेट्रे (Lotus Eletre) का लुक काफी आकर्षक है और इसका इंटीरियर तो देखने लायक है. कहा जा रहा है कि यह पहली कार होगी जो लिडार (LIDAR) सिस्टम के साथ आएगी. इसे कार के सामने और रूफ पर लगाया गया है. लिडार एक ऐसी तकनीक है जिसमें दूरी को मापने के लिए लेजर लाइट का इस्तेमाल किया जाता है. LiDAR को लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग कहते हैं और यह रिमोट सेंसिंग विधि है. इसका इस्तेमाल हवाई जहाज तथा पानी के जहाजों में किया जाता है.

Lotus Eletre Price in India, Lotus Eletre Launch Date, Lotus Eletre Features, all electric Lotus Eletre,

इस कार में आपको एडीएएस, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, पार्किंग इमरजेंसी ब्रेक, इंटेलिजेंट एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, फ्रंट क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज असिस्ट समेत कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- Volkswagen ने लॉन्च किया पोलो का लिमिटेड एडिशन Polo Legend, दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक

Eletre के इंटीरियर बात करें तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा कई इनोवेटिव गैजेट्स दिए गए हैं. अंदर से गाड़ी का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है. यह पांच सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसकी लंबाई पांच मीटर है. इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए हुए हैं. एलेट्रे में रियर साइड व्यू कैमरा लगाया गया है. इस कार में 5 दरवाजे दिए गए हैं. यह ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है.

Tags: Auto News, Car, Electric Car, Electric vehicle



Source link

  • Tags
  • all electric Lotus Eletre
  • Auto News In Hindi
  • Electric car price in India
  • Electric vehicle Price in India
  • Lotus Eletre electric SUV
  • Lotus Eletre Features
  • Lotus Eletre Launch Date
  • Lotus Eletre Price in India
  • लोटस एलेट्रे कार प्राइस
  • लोटस की इलेक्ट्रिक कार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular