Allahabad High Court Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले दिनों रिव्यु ऑफिसर (Review Officer) के 29 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें वेकेंसी डिटेल
रिव्यू ऑफिसर (हिंदी) – 27 पद
रिव्यू ऑफिसर (उर्दू) – 2 पद
भर्ती की जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 11 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 12 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 13-14 नवंबर 2021
एग्जाम की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता
रिव्यू ऑफिसर (हिंदी) के पदों पर आवेदन केवल वही उम्मीदवार कर पाएंगे, जिनके पास हिंदी या अंग्रेजी से ग्रेजुएशन की डिग्री है. रिव्यू ऑफिसर (उर्दू) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अरबी साहित्य, फारसी साहित्य या उर्दू साहित्य में ग्रेजुशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों के पास कंप्यूटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उन्हें टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए.
यहां देखें उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है. जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के लिए यह शुल्क 600 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिए List of Recruitments पर जाएं. फिर इसमें Review Officer (Hindi) and Review Officer (Urdu) के लिंक पर जाएं. अब Apply Online पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स भरकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI