University of Allahabad Recruitment 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) ने पिछले दिनों ग्रुप सी (Group C) के 361 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर समेत इन विभिन्न पदों पर 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2021 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 23 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 24 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
इतने पदों पदों पर होगी भर्ती
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 23
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 49
लैबोरेट्री असिस्टेंट- 30
लैबोरेट्री अटेंडेंट- 47
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 90
स्टेनोग्राफर- 13
फार्मासिस्ट- 3
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट- 7
सिक अटेंडेंट- 2
टेक्निकल असिस्टेंट- 8
वायरमैन- 2
x-ray टेक्निशियन- 1
ड्राफ्ट्समैन- 2
असिस्टेंट ड्राफ्टमैन- 3
हिंदी टाइपिंग- 1
ड्राइवर- 2
एनिमल अटेंडेंट- 5
ग्राउंड्स मैन/वाटरमैन- 9
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या संबंधित क्षेत्र में डिग्री व डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष और कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है. शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1050 रुपये, एससी और एसटी के लिए 450 रुपये है. सभी कैटेगरी की महिलाओं और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं.
जान लें आवेदन का तरीका
अगर आप ग्रुप C के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपको इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://allduniv.ac.in पर जाना होगा. यहां आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा. यहां इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः RRB NTPC Result 2021: इस तारीख को जारी होगा RRB एनटीपीसी परिणाम 2021, ये है लेटेस्ट अपडेट
IIT JAM 2022: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2022 के लिए आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, अब 14 अक्टूबर तक करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI