Sunday, January 30, 2022
Homeखेलइयान चैपल ने विराट कोहली को माना जो रूट बेहतर कप्तान, लेकिन...

इयान चैपल ने विराट कोहली को माना जो रूट बेहतर कप्तान, लेकिन बताया एक कमजोर बल्लेबाज


Image Source : GETTY
Virat Kohli and Joe Root

Highlights

  • इयान चैपल ने विराट कोहली को असाधारण कप्तान बताया
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी
  • कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी जबकि उन्हें वनडे कप्तान पद से हटा दिया गया था

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल ने विराट कोहली को असाधारण कप्तान बताया जिन्होंने भारतीय टीम को उच्च स्तर पर पहुंचाया। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट को अच्छा बल्लेबाज लेकिन कमजोर कप्तान बताया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी जबकि उन्हें वनडे कप्तान पद से हटा दिया गया था। 

चैपल ने कोहली और रूट की कप्तानी शैली में अंतर का जिक्र किया। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘यह दो क्रिकेट कप्तानों की कहानी है। एक अपने काम में बहुत अच्छा तो दूसरा असफल रहा।’’ चैपल ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली कप्तान के रूप में एक अपवाद थे। उन्होंने अपने उत्साह पर अंकुश नहीं लगाया, लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम को उच्च स्तर तक ले जाने में सक्षम थे। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में अच्छे सहयोगी की मदद से उन्होंने भारत को विदेशों में सफलता दिलायी और ऐसा किसी अन्य कप्तान ने नहीं किया।’’ 

यह भी पढ़ें- WI vs ENG: मोइन अली के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, चौथे टी20 में इंग्लैंड ने दर्ज की 34 रनों से जीत

रूट के मामले में वह वैसे ही निष्ठुर थे जैसे कि इंग्लैंड के क्रिकेटर का आकलन करने में कोई आस्ट्रेलियाई हो सकता है। चैपल ने रूट का आकलन करते हुए लिखा, ‘‘किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में सर्वाधिक मैचों में अपने देश की अगुवाई करने के बावजूद कप्तानी में असफलता का नाम जो रूट है। यह मायने नहीं रखता कि रूट या इंग्लैंड का अन्य कोई धुर प्रशंसक आपसे क्या कहता है। रूट अच्छा बल्लेबाज है लेकिन कमजोर कप्तान है।’’ 

चैपल ने कहा कि कोहली ने किस तरह से भारत के दो सफल कप्तानों सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की विरासत को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली को सौरव गांगुली और धोनी से जो विरासत मिली थी उसे उन्होंने सात वर्षों में काफी हद तक आगे बढ़ाया। कप्तान के रूप में उनकी सबसे बड़ी निराशा दक्षिण अफ्रीका से हाल में मिली हार रही जिसमें भारत 1-0 से आगे था, हालांकि उन्होंने केपटाउन में दूसरे टेस्ट में कप्तानी नहीं की थी।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs WI ODI Series : विराट कोहली के आसपास भी नहीं है कोई खिलाड़ी, इतनी बार जीता है ये अवॉर्ड

चैपल ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कोहली के जुनून का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली की सबसे बड़ी उपलब्धि अपनी टीम में टेस्ट क्रिकेट प्रति ललक पैदा करना था। अपनी व्यापक सफलता के बावजूद कोहली का प्रमुख लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल करना था और यहीं से उनका जुनून वास्तव में चमक उठा।’’





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • cricket news
  • england cricket team
  • Ian Chappell
  • india vs england
  • indian cricket team
  • Joe Root
  • latest updates
  • longest format
  • Test matches
  • virat kohli
  • Virat Kohli vs joe Root
Previous articleकोविड के दौरान नाश्ते में पराठों की जगह इन चीजों का करें सेवन, बढ़ेगी Immunity
Next articleiPhone12 Mini का ये शानदार ऑफर एक बार चेक करना तो बनता है, मिल रही है सीधे 25 हजार की छूट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular