Monday, April 4, 2022
Homeखेलइयान चैपल ने जस्टिन लैंगर का समर्थन कर रहे पूर्व खिलाड़ियों को...

इयान चैपल ने जस्टिन लैंगर का समर्थन कर रहे पूर्व खिलाड़ियों को लगाई लताड़, कमिंस का किया समर्थन


Image Source : GETTY IMAGES
File photo of Ian Chappell

Highlights

  • इयान चैपल ने जस्टिन लैंगर का समर्थन कर रहे पूर्व खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया
  • इयान चैपल ने पूर्व खिलाड़ियों को लैंगर की ‘पीआर मशीन’ करार दिया
  • क्रिकेट आस्ट्रेलिया को लताड़ना आसान है क्योंकि वे इतने अच्छे नहीं है: चैपल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने जस्टिन लैंगर का समर्थन कर रहे पूर्व खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है। चैपल ने पूर्व खिलाड़ियों को लैंगर की ‘पीआर मशीन’ करार देते हुए कप्तान पैट कमिंस का समर्थन किया। चैपल ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, मिशेल जॉनसन, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों ने लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों खासकर कमिंस की आलोचना की है।

चैपल ने ‘वाइड वर्ल्ड आफ स्पोटर्स’ से कहा ,‘‘ क्रिकेट आस्ट्रेलिया को लताड़ना आसान है क्योंकि वे इतने अच्छे नहीं है। इस तरह की प्रतिक्रिया अपेक्षित थी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं दो बातों से हैरान हूं। पहली यह कि इस तरह की चीजों में ईमानदार रहने वाले पैट कमिंस की बेवजह आलोचना हो रही है और दूसरी जस्टिन लैंगर की पीआर मशीन काम कर रही है और अधिकांश मामलों में ऐसा मानना रहा है।’’ चैपल ने कहा कि आस्ट्रेलिया के अगले कोच की नियुक्ति में कमिंस की भी भूमिका होनी चाहिये। उन्होंने कहा ,‘‘ कप्तान को भी अपनी राय रखने का मौका मिलना चाहिये। उसे ऐसा कोच मिलना चाहिये जिसके साथ वह काम कर सके।’ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की पूर्व कोच लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिये लगातार आलोचना हो रही है। 





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • Former players
  • Ian Chappell
  • justin langer
  • Matthew Hayden
  • Mitchell Johnson
  • pat cummins
  • PR machine
  • ricky ponting
Previous articleProtein Rich Daal: अंडा-पनीर छोड़िए, ये 4 दालें हैं प्रोटीन का जबरदस्त तड़का, शरीर को बना देंगी ताकतवर
Next articleरीट लेवल 2 परीक्षा जुलाई में होगी आयोजित, 62 हजार पदों पर की जाएगी भर्तियां
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular