Thursday, January 6, 2022
Homeमनोरंजन''इमली' ने कैमरे के सामने ही दे दी गाली, फैंस को भी...

‘इमली’ ने कैमरे के सामने ही दे दी गाली, फैंस को भी लगा झटका!


नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में अहम किरदार निभाने वाली सुंबुल तौकीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुंबुल आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियों में आ रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस गाली देती नजर आ रही हैं.

इमली का वीडियो

‘इमली’ की इमली यानी सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) की एक्टिंग को लोग खूब पसंद करते हैं. सुंबुल का किरदार शो में काफी मजबूत दिखाया गया है, जो किसी भी स्थिति में परेशान नहीं होती है. लेकिन असल जिंदगी में इमली का अलग ही रूप है. सुंबुल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक मिमिक करती नजर आ रही हैं और इस वीडियो के अंत में उन्होंने गाली भी दी है.

 

 

क्या चल रहा है सीरियल में

टीवी शो की कहानी की बात करें तो मालिनी आदित्य के सामने तलाक का सच उगल देगी. मालिनी बताएगी कि इमली आर्यन को पसंद करती है. ये बात जानने के बाद मालिनी ने आदित्य के पास तलाक के पेपर्स भिजवाए थे. मालिनी दावा करेगी कि इमली अपनी फीलिंग को छिपा रही है. आदित्य मालिनी की बातें सुनकर हैरत में पड़ जाएगा. हालांकि बाद में आदित्य मालिनी को ही सपोर्ट करेगा.

इमली का गम

आदित्य एक बार फिर से इमली पर भड़क जाएगा. आदित्य इमली को मालिनी के सामने जलील करेगा. आदित्य इमली की कोई भी बात सुनने से इनकार कर देगा. आदित्य का हाल देखकर इमली उसे बेवकूफ बताएगी. आदित्य और इमली के झगड़े को देखकर मालिनी काफी खुश हो जाएगी. इमली आर्यन के सामने रोने लग जाएगी. इमली आर्यन से मदद मांगेगी. ऐसे में आर्यन इमली की डांट लगा देगा. आर्यन इमली को याद दिलाएगा कि वो कौन है. आर्यन बताएगा कि वो इंडिया के गिनेचुने बिजनेसमैन में से एक है जो कि मिस्टर इंडिया में हिस्सा ले चुका है. ये बात जानकर इमली आर्यन की खूब मजाक बनाएगी. इस दौरान इमली अपना गम भुला बैठेगी. 

यह भी पढ़ें- बावरी को पसंद नहीं आया था अपना रोल, शो के मेकर्स ने नहीं मानी ये बात तो छोड़ दिया शो

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • bollywood news
  • entertainment news
  • Imlie
  • Imlie fame Sumbul Touqeer
  • Sumbul Touqeer
  • Sumbul Touqeer Video
  • Sumbul Touqeer Viral Video
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular