Wednesday, April 6, 2022
Homeसेहतइन 5 समस्याओं में खाएं जीरा, अजवाइन और काला नमक का मिश्रण

इन 5 समस्याओं में खाएं जीरा, अजवाइन और काला नमक का मिश्रण


जीरा और अजवाइन में बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, आयरन, कॉपर, मैगनीज, जिंक, मैग्नीशियम और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है. साथ ही काला नमक में सोडियम की मात्रा बहुत कम होती है. इसके अलावा इसमें कई मिनरल्स, कैल्शियम और आयरन जैसे तत्व पाए जाते हैं. इन पोषक तत्वों की मदद से आपको शरीर की सूजन, अपच और मांसपेशियों के दर्द में काफी आराम मिलता है तो आप भी इसका रोजाना सेवन करिए.

1- अपच- अपच या गैस की समस्या इन दिनों आम हो गई है वर्क फ्रॉम होम के कारण शारीरिक गतिविधियां बहुत कम हो गई है और हमारा खाना आसानी से पच नहीं पाता है. जीरा,अजवाइन और काला नमक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर अपच की स्थिति में पेट दर्द और ऐंठन कम करने मददगार होता है.

2- दांत- जीरा, अजवाइन और काला नमक के उपयोग से दांतों के दर्द में काफी आराम मिलता है इसमें मोजूद कैल्शियम आपके दांतों को मजबूत बनाता है. साथ ही मुंह से आने वाली बदबू भी दूर होती है इन तीनों के मिश्रण से दांतों में मसाज करने से काफी राहत मिलती है.

3- इम्यूनिटी- शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए जीरा, अजवाइन और काला नमक का मिश्रण कई तरह से फायदेमंद होता है. जीरा, अजवाइन और काला नमक में एंटीऑक्सीडेंट और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके शरीर को रोगों से लड़ने के लिए तैयार करता है साथ ही शरीर को कई तरह के वायरल संक्रमण से भी बचाने में मददगार है.

4- ब्लड प्रेशर- जीरा, अजवाइन और काला नमक का मिश्रण ब्लड प्रेशर को कम करने में भी काफी लाभदायक होता है. इसके सेवन से आपका बीपी नियंत्रित रहने के साथ ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है इसके एंटी-डायबिटिक गुण रक्त में शुगर के लेवल को संतुलित कर सकते हैं.

5- वजन- जीरा, अजवाइन और काला नमक का मिश्रण शरीर में कार्बोहाइड्रेट और फैट के डाइजेशन में सहायता करता है. साथ ही इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म भी बढ़ता है और पाचन तंत्र भी सही रहता है काला नमक में एंटी-ओबेसिटी गुण होते है जिससे वजन कम होता है.

ये भी पढ़ें: काले होंठों को घर पर बनी इन क्रीम से बनाएं गुलाबी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp News methi ajwain kala jeera powder benefits
  • ajwain and black salt benefits
  • ajwain and black salt for acidity
  • ajwain and black salt for constipation
  • ajwain and black salt for gas
  • ajwain and black salt for weight loss
  • ajwain jeera saunf mixture benefits
  • Can we mix jeera and ajwain
  • Diet
  • Fitness
  • food
  • Health
  • How do you take ajwain and black salt
  • How do you use ajwain and black salt for gas
  • Immunity
  • Is ajwain and black salt good for gas
  • jeera ajwain water side effects
  • Lifestyle
  • अजवाइन और काला नमक के फायदे
  • अजवाइन सौंफ का चूर्ण कैसे बनाएं
  • अजवाइन सौंफ पाउडर फॉर वेट लॉस
  • खाली पेट जीरा खाने से क्या फायदा
  • जीरा
  • जीरा अजवाइन पीने से क्या होता है
  • जीरा और मोटापा
  • जीरा और सौंफ के फायद
  • जीरा कब खाना चाहिए
  • जीरा काला नमक के फायदे
  • जीरे की तासीर क्या है
  • मेथी अजवाइन सौंफ
  • सौंफ और अजवाइन का पानी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular