Saturday, January 1, 2022
Homeसेहतइन 5 चीजों को लाइफ से हटाने का लें रिजॉल्यूशन, हार्ट और...

इन 5 चीजों को लाइफ से हटाने का लें रिजॉल्यूशन, हार्ट और शरीर हमेशा रहेगा हेल्दी


Healthy Heart: न्यू ईयर (New Year 2022) पर लोग कई तरह के रिजॉल्यूशन लेते हैं. कोई पतला होना चाहता है तो कोई अपनी बुरी आदतों को छोड़ने का मन बनाता है. अगर आप हार्ट को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आपको इस नए साल में कुछ ऐसी चीजों को अपनी लाइफ से हटा देना चाहिए, जो आपके हार्ट के लिए अच्छी नहीं हैं. इनके सेवन से आपकी पूरी हेल्थ पर असर पड़ता है. आपको अपनी लाइफस्टाइल से  हार्ट को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों जैसे स्मोकिंग, बाहर का पैक्ड खाना, ज्यादा ऑयली, सोड़ा कोल्ड ड्रिंक और शराब को तुरंत हटा देना चाहिए. हेल्दी हार्ट के लिए खतरनाक इन चीजों को तुरंत हटा दें. 

1- शराब और सिगरेट बंद करें- अगर आपको लंबे समय तक स्वस्थ रहना है तो अपनी लाइफस्टाइल से शराब और सिगरेट को तुरंत हटा देना चाहिए. शराब पीने से हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट फैलियर,  हार्ट में ब्लॉकेज जैसी समस्याएं होने लगती हैं. वहीं सिगरेट लंग्स को बुरी तरह प्रभावित करती है. जिससे शरीर के दूसरे अंग भी चपेट में आते हैं. 

2- जंक फूड बंद कर दें- अगर आप जंक फूड खाने के शौकीन हैं तो आपको तुरंत बंद कर देने चाहिए. इस तरह का खाना काफी ऑयली होता है. इससे बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है जिससे हार्ट की बीमारियां पनपने लगती हैं. जंक फूड में सैचुरेटेड और मोनोसैचुरेटेड फैट होता है जिससे मोटापा भी बढ़ने लगता है.

3- सोड़ा ड्रिंक का सेवन न करें- हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए अपनी डाइट से सोड़ा ड्रिंक्स को हटा देना चाहिए. ज्यादा सोड़ा वाली चीजें पीने से शरीर को नुकसान पहुंचता है. इससे हार्ट को काफी नुकसान होता है. अगर आप कभी कभार इसका सेवन करते हैं तो ठीक है लेकिन नियमित सेवन से खतरा हो सकता है.

4- बेक्ड फूड्स से परहेज रखें- अगर आप बेक्ड फूड खाते हैं तो ये आपके हार्ट के लिए अच्छा नहीं है. ज्यादा केक, कुकीज और मफिन खाने से हार्ट पर विपरीत असर पड़ता है. इस तरह के खाने में शुगर बहुत ज्यादा होती है, जिससे मोटापा बढ़ता है. मोटापा हार्ट और डायबिटीज जैसी बीमारियों को बढ़ावा देता है.

5- प्रोसेस्ड मीट नहीं खाना चाहिए- हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आपको ज्यादा नमक वाली चीजें नहीं खानी चाहिए. प्रोसेस्ड फूड और मीट में नमक काफी ज्यादा होता है. इसलिए इन चीजों का सेवन कम करना चाहिए. ज्यादा नमक खाने से हार्ट को नुकसान पहुंचता है. आपको डाइट में लो फैट और प्रोटीन वाला मीट शामिल करना चाहिए.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: सुबह जल्दी उठने में होती है परेशानी? फॉलो करें ये टिप्स

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Fitness
  • food
  • Health
  • healthy and strong Heart
  • healthy heart exercises
  • heart
  • heart healthy foods
  • how to improve heart health quickly
  • how to keep heart healthy
  • keep your heart healthy
  • Leave These Habits for Heart Health
  • Lifestyle
  • New year
  • New Year 2022
  • New Year Celebration
  • New year resolution
  • ways to keep your heart healthy
  • why is it important to keep your heart healthy
  • एबीपी न्यूज़
  • दिल को मजबूत करने के लिए क्या खाना चाहिए
  • दिल को स्वस्थ रखने के लिए क्या खाएं
  • दिल को स्वस्थ रखने के लिए योग
  • नए साल पर इन आदतों को बदलें
  • नए साल में क्या करें
  • नए साल में हार्ट हेल्थ
  • न्यू ईयर 2022
  • न्यू ईयर रिजॉल्यूशन
  • हार्ट के मरीज को कौन सा फल खाना चाहिए
  • हार्ट के लिए एक्सरसाइज
  • हार्ट पेशेंट को कौन सा फल खाना चाहिए
  • हृदय मजबूत देसी उपाय
  • हृदय रोग में क्या खाना चाहिए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular