Relationship Tips: कई बार किसी रिलेशनशिप के सही तरीके से ना चलने के कारण रिश्तों में दरार आ जाती है. जिससे दो लोगों के बीच चीजें बिगड़ने लगती हैं. जिससे लोग एक दूसरे से अलग हो जाते हैं. किसी भी रिलेशनशिप में ब्रेकअप के कई कारण हो सकते हैं. जब कोई रिलेशनशिप उसमें रहने वाले व्यक्ति पर हावी हो जाती है तो वह इससे निकलने की कोशिश करता है या फिर कई बार उससे अच्छा ऑप्शन ढूंढ़ने की कोशिश करता है. ब्रेकअप के बाद कुछ दिन तक तो सभी चीजें अच्छी लगती है, व्यक्ति को आजादी महसूस होती है लेकिन धीरे धीरे जब उसे एहसास होता है तो उसे अपना पुराना रिलेशनशिप याद आने लगता है. कई लोगों के लिए अपने प्यार को भूलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में व्यक्ति मूव ऑन नहीं कर पाते .
सच स्वीकार न कर पाना
कई लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पाते कि वह जिससे इतना प्यार करते थे, अब उससे उनकी राहें अलग हो चुकी हैं. कई स्थितियों में तो रिश्ता भले ही कड़वाहट के साथ खत्म हुआ हो, तब भी व्यक्ति इस एंड को ऐक्सेप्ट नहीं कर पाता. सच न स्वीकार पाने वाली स्थिति सबसे खराब होती है, क्योंकि इसके चलते व्यक्ति का मूव ऑन कर पाना लगभग मुश्किल सा हो जाता है.
सोचना की ब्रेकअप क्यों हुआ
कई बार किसी रिलेशनशिप में एक व्यक्ति बिना किसी कारण के ब्रेकअप कर लेता है. ऐसे में सामने वाला व्यक्ति यह सोचने लगता है कि आखिर उसके पार्टनर ने उससे ब्रेकअप क्यों किया. इस कारण भी व्यक्ति हमेशा इस सोच में रहता है कि आखिर उसका ब्रेकअप क्यों हुआ. इससे व्यक्ति को उभरने में काफी परेशानी होती है.
उनके बारे में अपडेट लेते रहना
अक्सर ब्रेकअप के बाद लोग अपने एक्स की सोशल मीडिया प्रोफाइल को फॉलो करते रहते हैं. उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है? वह क्या फोटो पोस्ट कर रहे हैं? उनके स्टेट्स क्या है? वह सब देखते रहते है. एक्स से जुड़ने का यह इनडायरेक्ट तरीका उन्हें पुरानी फीलिंग्स और लवर को भुलाने नहीं देता. अगर ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच ठीक रिश्ते हैं, तो उस स्थिति में भी ऐसे लोग एक्स की जिंदगी में दखल देने की कोशिश करते हैं.
कॉन्फिडेंस की कमी
कुछ लोग इसलिए अपने पुराने रिश्ते को नहीं जाने देना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर उनकी जिंदगी में फिर से प्यार नहीं आया, तो वह क्या करेंगे? ऐसे लोगों में खुद को लेकर कॉन्फिडेंस की कमी होती है, जिससे वह मूव ऑन जैसे शब्द से ही डरते हैं और पुराने प्यार को फिर से पाने की कोशिश करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें.
Aishwarya Rai को पसंद है संयुक्त परिवार, जानें Joint Family के कई फायदे