इस धरती पर जन्म लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक दिन अपने जीवन के उस मोड़ पर आना पड़ता है, जहां उसकी जिंदगी में बदलाव आते हैं। हम बात कर रहे हैं शादी- ब्याह की,जब मनुष्य इस सृष्टि की रचना को और आगे बढ़ाने के पथ पर चल पड़ता है। हम पुराने समय एक बात सुनते आ रहे हैं और वह है कि जोड़ियां आसमान से ही बन कर आती है। लेकिन फिर भी
शादी-ब्याह एक ऐसी चीज है जिससे इंसान की कई सारी उम्मीदें भी जुड़ी होती है। किसी को यह पता नहीं होता कि आने वाले जिंदगी में उनके साथ क्या अच्छा होने वाला है और क्या बुरा होने वाला है। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अपनी शादी को लेकर कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ लड़के – लड़कियों की उम्र गुजर जाती है, लेकिन उनके मन के मुताबिक जीवनसाथी नहीं मिल पाता है और लोग लड़की लड़की में किसी-ना-किसी तरह की कमियां ढूंढने लगते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि घर में वास्तु दोष है तो इसके चलते व्यक्ति के आर्थिक ही नहीं, बल्कि शारीरिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। साथ ही विवाह में भी कई तरह की अड़चन आ जाती है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि विवाह योग्य युवक और युवतियों की हो जाने पर भी उसका जीवन साथी ठीक नहीं मिल पाता है। यदि मिल भी गया तो किसी-न-किसी वजह से रिश्ता बीच में टूट जाता है और इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है।
आज हम वास्तु दोष को लेकर कुछ टिप्स जानेंगे, जिन्हें अपनाकर घर से वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है और घर में शादी – विवाह से संबंधित परेशानियों को खत्म किया जा सकता है।
नए वर्ष की करें शुभ शुरुआत, समस्त ग्रह दोषों को समाप्त करने हेतु कराएं नवग्रह पूजन – नवग्रह मंदिर, उज्जैन