Saturday, November 13, 2021
Homeटेक्नोलॉजीइन वजहों से फटती है फोन की बैटरी, आप न करें ये...

इन वजहों से फटती है फोन की बैटरी, आप न करें ये गलतियां


Mobile Safety Tips : कई बार आपने फोन की बैटरी फटने की खबर सुनी होगी. पिछले कुछ दिनों में OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन की बैटरी फटने से यूजर को नुकसान पहुंचने की भी खबर आई. इस मॉडल में बैटरी फटने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस मामले में और पिछले के भी अधिकतर मामलों में मोबाइल कंपनियां बैटरी फटने में यूजर्स की ही गलती बताती है. फोन की बैटरी फटने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें एक है कंपनी द्वारा ठीक से क्वॉलिटी टेस्ट न करना, लेकिन यह कुछ मामलों में ही होता है. अधिकतर केस में उपयोगकर्ता द्वारा की गई गलतियां ही हादसे के लिए जिम्मेदार होती हैं. आइए हम आपको बताते हैं किन वजहों से फटती है बैटरी और कैसे रह सकते हैं सेफ.

1. जरूरत से ज्यादा चार्च करना या रातभर चार्जिंग पर लगाकर छोड़ना

कई लोग फोन को चार्ज पर लगाकर घंटों छोड़ देते हैं. कई लोग रात को सोते वक्त मोबाइल को चार्ज पर लगाते हैं और सुबह हटाते हैं. ये दोनों ही स्थितियां खतरनाक हो सकती हैं. ओवरचार्जिंग से फोन में ओवरहीटिंग और शॉर्टसर्किट होने का खतरा रहता है. इससे मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है.

2. दूसरे या लोकल चार्जर का इस्तेमाल

अगर आप फोन को लोकल या फिर दूसरे चार्ज करते हैं तो इस आदत को बदल डालिए. फोन के फटने का यह बड़ा कारण है. मोबाइल कंपनियां लगातार इसे लेकर चेतावनी देती रहती हैं. दरअसल थर्ड पार्टी चार्जर्स में मोबाइल के लिए आवश्यक स्पेस की कमी होती है. ऐसे में ये फोन को चार्जिंग के दौरान गर्म कर देते हैं. इसके अलावा ये मोबाइल के इंटरनल कंपोनेंट्स को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इससे फोन के फटने का खतरा रहता है.

3. बैटरी का डैमेज होना

एक्सपर्ट के अनुसार, फोन की बैटरी फटने का ये भी एक कारण है. कई बार हमारा फोन गिरता है तो इससे बैटरी खराब हो जाती है. इससे मोबाइल में शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग जैसी समस्या आने लगती है. इसके अलावा बैटरी फूलने भी लगती है. कुछ समय बाद वह फट सकती है. इसलिए फोन के बैक पर ध्यान दें.

4. प्रोसेसर का ओवरलोड होना

फोन में मल्टी टास्किंग और ज्यादा गेम खेलने से प्रोसेसर ओवरलोड होकर मोबाइल को गर्म कर देता है. इसके बाद मोबाइल के फटने का खतरा बढ़ जाता है. आपके लिए जरूरी है कि बीच-बीच में मोबाइल का टेंपरेचर चेक करते रहें. ओवरहीट होने पर कुछ देर के लिए ऐप यूज न करें.

5. बैटरी पानी या धूप के संपर्क में आने पर

अगर आपके फोन की बैटरी धूप या पानी के संपर्क में सीधे आ जाए तो इससे भी उसके फटने का खतरा रहता है. दरअसल ज्यादा हीट होने पर सेल्स अनस्टेबल हो जाती है और फिर ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसे गैसों का उत्पादन कर सकती है. इससे बैटरी फूलकर फट सकती है. पानी के संपर्क में भी आने से बैटरी फूल जाती है और यह उसके फटने का कारण होता है.

ये भी पढ़ें

Instagram New Feature : अब इंस्टाग्राम आपसे कहेगा – मिलते हैं एक ब्रेक के बाद, कंपनी कर रही Take a Break फीचर की टेस्टिंग

WhatsApp New Features: अब किसी खास कॉन्टैक्ट से भी छिपा सकेंगे Last Seen, जुड़ेंगे कई और फीचर्स



Source link

  • Tags
  • latest tech news
  • Mobile
  • Mobile battery
  • mobile battery blast
  • mobile battery blast reason
  • mobile blast while charging
  • Mobile Safety Tips
  • reason for mobile battery blast
  • smartphone
  • SmartPhone Blasting
  • when mobile battery blast
  • why does mobile battery blast
  • कब ब्लास्ट होती है मोबाइल की बैटरी
  • क्यों ब्लास्ट होती है मोबाइल की बैटरी
  • चार्जिंग के दौरान मोबाइल क्यों फटता है
  • टेक न्यूज़
  • मोबाइल को ब्लास्ट से ऐसे बचाएं
  • मोबाइल बैटरी
  • मोबाइल बैटरी ब्लास्ट
  • मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने के कारण
  • मोबाइल ब्लास्ट
  • मोबाइल ब्लास्ट के कारण
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • स्मार्टफोन
  • स्मार्टफोन ब्लास्ट
Previous articleMust Watch Funny New Comedy Video कोकाकोला पहिया ट्रैक्टर Coca Cola Cap Wheel Tractor Hindi Kahaniya
Next articleइंस्टाग्राम ला रहा है ये नया फीचर, अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ले सकेंगे ब्रेक
RELATED ARTICLES

इंस्टाग्राम ला रहा है ये नया फीचर, अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ले सकेंगे ब्रेक

ये है फोन चार्ज करने का सही तरीका, आपको नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular