Sunday, February 27, 2022
Homeसेहतइन लक्षणों से पता करें, कहीं आप ओमिक्रोन कोरोना से संक्रमित तो...

इन लक्षणों से पता करें, कहीं आप ओमिक्रोन कोरोना से संक्रमित तो नहीं


कोरोना महामारी ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. एक लहर के बाद दूसरी लहर से लोग परेशान हैं. तीसरी लहर के बाद अब एक बार फिर चौथी लहर को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण काफी हद तक सर्दी जुकाम के जैसे ही हैं, ऐसे में बहुत सारे लोगों को इसका पता तक नहीं चल पाया कि उन्हें कोरोना है या साधारण सर्दी-जुकाम. कोरोना के लक्षणों में बुखार, सर्दी, बदन दर्द और जुकाम है. ऐसे में लोगो को समझने में देरी हो जाती है कि कोरोना के लक्षण हैं या सामान्य फ्लू के लक्षण हैं. आप इन संकेतों से जान सकते हैं कि आप कोरोना से संक्रमित हैं या फिर सर्दी जुकाम है. 

1- गले में खराश- गले में खराश होना ओमीक्रॉन का एक लक्षण है. कई बार लोग इसे सामान्य सर्दी का लक्षण मानते हैं, लेकिन जैसे ही आपको लगे गले में ज़्यादा खराश हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.  

2- नाक बहना- नाक बहता भी कोरोना का एक लक्षण है. इसमें कई बार लोग इस सामान्य जुकाम समझकर नज़रअंदाज कर देते हैं. ओमिक्रोन के लक्षणों में नाक बहना भी एक लक्षण है. इसलिए जुकाम होने पर भी आप ध्यान रखें और खुद को दूसरों से अलग रखें. 

3- सिर दर्द- आजकल सर दर्द आम समस्या है. कई बार ज़्यादा चिंता करने की वजह से सिर दर्द होने लगता है. कभी अच्छी नींद नहीं आने या नींद पूरी नहीं होने पर भी सिर में दर्द की समस्या होने लगती है. लेकिन सरदर्द ओमीक्रॉन का लक्षण भी है इसलिए इसको नज़रअंदाज न करें.  

4- छींकना- लोग अक्सर सर्दी की वजह से छींकते है. कुछ लोगों को एलर्जी भी होती है जिसकी वजह से वो छींकने लग जाते हैं. छींकना ओमीक्रॉन का भी एक लक्षण है. इसलिए अपनी छींक को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है. 

5- रात में पसीना आना- ओमिक्रोन के नए लक्षणों में रात मे तेज पसीना आना भी शामिल है. हालांकि कई बार ज्यादा कपड़े पहनकर सोने से भी रात में पसीना आ सकता है. कुछ लोग डर या बुरा सपना देखने पर भी पसीना से भीग जाते हैं,  लेकिन ध्यान रखें रात में पसीना आना ओमीक्रॉन का भी लक्षण है. 

6- बदन दर्द- ज्यादा थकान होने पर बदन दर्द होता है. एक्सरसाइज करने या ज्यादा काम करने से भी बदन दर्द होने लगता है, लेकिन बदन दर्द ओमिक्रोन कोरोना का भी लक्षण है. इसलिए बदन दर्द को मामूली या हलके में न लें. 

7- पीठ के निचले हिस्से में दर्द- पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना ओमिक्रोन की वजह हो सकती है. अगर आपको बिना किसी वजह के पीठ के निचले हिस्से में ज़्यादा दर्द है तो जल्द डॉक्टर से सलाह लें. 

8- थकान- आपको लाइफस्टाइल की वजह से थकान महसूस हो सकती है. ज्यादा काम करने या फिर लंबे समय तक बैठे रहने से भी थकान महसूस हो सकती है. हालांकि हम इसे इग्नोर कर देते हैं. अगर आपको ज्यादा थकान है तो इसे हल्के में न लें. ये ओमीक्रॉन का संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

रसोई बन सकती है आपकी दवा की दुकान, इसलिए किचन में जरूर रखें ये चीजें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज़  
  • Abp news
  • can omicron symptoms be known
  • Coronavirus
  • Covid-19
  • Diet
  • Fitness
  • food
  • Health
  • how do we get to know about omicron
  • Immunity
  • Lifestyle
  • Omicron
  • omicron symptoms list
  • omicron variant symptoms in adults
  • symptoms of new omicron variant of coronavirus
  • symptoms of Omicron variant
  • what are the signs and symptoms of the coronavirus disease
  • ओमीक्रॉन के क्या लक्षण होते है
  • ओमीक्रॉन होने के लिस्ट
  • किस तरह के लक्षण होने से ओमीक्रॉन की सम्भावना है
  • कैसे पता चलता है की आपको ओमीक्रॉन होने के लक्षण है
Previous articleभारत की सबसे डरावनी जगहें🙄। Haunted Places | Mystery Studio Hindi #mysterious
Next articleइन सीलिंग फैन को खरीदने के बाद इसे क्लीन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी !
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सस्ते में मिल रहा Apple iPhone 13, जानिए कितने रुपये में खरीदने का है मौका

#7YearsOfDumLagaKeHaisha: भूमि ने आयुष्मान को बताया अपने लिए स्पेशल, शेयर की कुछ खास बातें