Angry Person According To Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र में राशियों के स्वभाव के बारे में बताया गया है. कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें बहुत जल्द क्रोध आ जाता है. ऐसे लोग क्रोध को रोक नहीं पाते हैं और कभी- कभी ये इतना भयंकर रूप ले लेता है कि स्वयं को तो हानि उठानी ही पड़ती है, साथ ही साथ आपके आसपास रहने वालों को भी इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ जाते हैं. आखिर वे कौन सी राशियां है जिन्हें अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए, आइए जानते हैं-
मेष राशि (Aries)- मंगल आपकी राशि के स्वामी हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को क्रूर ग्रह माना गया है. मंगल साहस, सेना, पुलिस, युद्ध आदि का भी कारक माना गया है. इसलिए जन्म कुंडली में मंगल का शक्तिशाली है और इस पर पाप ग्रहों की दृष्टि है तो विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इस स्थिति में क्रोध करने पर गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)- राशि चक्र के अनुसार सिंह राशि का स्थान 5वां है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य के मजबूत होने पर व्यक्ति को दूसरों का दवाब पसंद नहीं आता है. ऐसे लोगों को दूसरों को निर्देश देना अच्छा लगता है. इन्हें दूसरों के आदेशों का पालन करने में पीड़ा होती है. इसलिए इन राशि वालों को क्रोध अधिक आता है. जन्म कुंडली में सूर्य पर यदि अशुभ और शत्रु ग्रहों की दृष्टि है तो क्रोध अधिक आता है. ऐसे लोग अहंकारी भी हो सकते हैं. सिंह राशि वालों को अपने क्रोध पर काबू रखने का प्रयास करना चाहिए.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों को भी क्रोध बहुत जल्द आता है. इस राशि वाले पहले तो क्रोध करते नहीं है, लेकिन एक बार यदि इन्हें क्रोध आ जाए तो आसानी से शांत नहीं होते हैं. इसलिए वृश्चिक राशि वालों को क्रोध की स्थिति से बचना चाहिए. वहीं ऐसे लोगों को क्रोध दिलाने की भी कोशिश नहीं करनी चाहिए. क्रोध के कारण वृश्चिक राशि वालों को कभी कभी गंभीर हानि भी उठानी पड़ती है.
यह भी पढ़ें
Jupiter transit 2021: देव गुरु ‘बृहस्पति’ करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, शनि की राशि में करेंगे प्रवेश