Saturday, January 8, 2022
Homeलाइफस्टाइलइन राशि वाले होते हैं बहुत ही भावुक, बहुत जल्द कर लेते...

इन राशि वाले होते हैं बहुत ही भावुक, बहुत जल्द कर लेते हैं भरोसा फिर उठाते हैं नुकसान


Horoscope, Astrology Zodiac Sign : भावुकता मनुष्य का स्वभाव है. ये प्राकृतिक नैसर्गिक क्रियाओं में से ही एक है. लेकिन जब इसकी अधिकता होती है तो मनुष्य को हानि भी उठानी पड़ती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी भी राशियां होती हैं, जिनमें भावुकता अधिक होती है. ये राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-

मेष राशि (Aries)- जिन लोगों की मिथुन राशि होती है, कला प्रेमी होती है. ये अधिक संवेदनशील होते हैं. यही कारण है कि झूठ, धोखा और गलत चीजों को ये बदार्शत नहीं कर पाते हैं. ये खुशी के मौके पर अपनी खुशी का इजहार खुलकर करते हैं. दुख आने पर पर ये बहुत ही जल्दी परेशान हो जाते हैं. इन्हें अधिक तनाव में रहना पसंद नहीं है. यदि कोई इनका दिल दुखाए तो ये बहुत जल्द भावुक हो जाते हैं. इनकी आंखों में आंसू छलकने लगते हैं. जिन लोगों का नाम ‘क’, ‘छ’ और ‘घ’ अक्षर से शुरू होता है उनकी मिथुन राशि होती है. 

साढ़े साती और शनि की ढैय्या से परेशान हैं तो 8 जनवरी को करें ये आसान उपाय, शनि देव की बरसेगी कृपा

कन्या राशि (Virgo)- ज्योतिष शास्त्र में कन्या राशि को एक महत्वपूर्ण राशि माना गया है. जिन लोगों की कन्या राशि होती हैं वे बहुत ही भावुक होते हैं. ऐसे लोग दूसरों का बहुत ध्यान रखते हैं. इसके लिए वे स्वयं दुख और कष्ट उठाने के लिए भी कभी कभी तैयार हो जाते हैं. ऐसे लोग अपने दुर्ख और दर्द को आसानी से साझा नहीं करते हैं. ये बाहर से कठोर दिखने का प्रयास करते हैं, लेकिन भीतर से बहुत ही कोमल और भावुक होते है. ये दूसरों के दर्द से भी बैचेन हो जाते हैं. ये अधिक भावुक होते हैं. जिस कारण कभी कभी ये सही और गलत का भेद नहीं कर पाते हैं. चालाक और स्वार्थी लोग इसका गलत लाभ उठाते हैं. इसलिए सतर्क रहना चाहिए. जिन लोगों का ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो अक्षर से शुरु होता है, उनकी कन्या राशि होती है.

मीन राशि (Pisces)- राशि चक्र के अनुसार इस राशि को अंतिम राशि माना गया है. इस राशि के लोग बहुत ही संवेदनशील होते हैं. ये अपनी ही धुन में रहना अधिक पसंद करते हैं. ये स्वभाव चंचल होते हैं. ये स्थान पर अधिक समय तक रहना इन्हें पसंद नहीं आता है. ये अपने लक्ष्य को लेकर समर्पित रहते हैं और लक्ष्य को पूरा करने के बाद ही आराम करते हैं. इन्हें झूठ और धोखा पसंद नहीं है. ये बहुत जल्द भावुक हो जाते हैं. जरा सी ठेस पहुंचाने पर ये विचलित हो जाते हैं. ये अपने दुख पर काबू नहीं कर पाते हैं. ये अधिक इमोशनल होते हैं. जिस कारण इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिन लोगों का नाम दी,दू,थ,झ, दे, दो, चा, जी अक्षर से आरंभ होता है, उनकी राशि मीन होती है.

यह भी पढ़ें:
Gemstone Astrology : ‘फिरोजा’ एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह



Source link

  • Tags
  • astrology
  • future prediction
  • Gemini
  • jyotish shastra
  • Makar Rashi
  • Mesh Rashi
  • name astrology
  • Pisces
  • Virgo
  • zodiac sign
  • कन्या
  • ज्योतिष शास्त्र
  • नाम ज्योतिष
  • नाम से जानिए भविष्य
  • भविष्वाणी
  • भाग्यशाली लड़कियां
  • मिथुन
  • मीन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular