बुखार, जुखाम या छोटे-मोटे वायरल होने पर अक्सर लोग पैरासिटामोल खा लेते हैं. आम तौर पर यह घरों में भी रखी हुई दिख जाती है, जिससे थोड़ी सी भी समस्या होने पर लोग बिना डॉक्टरों की सलाह के भी पैरासिटामोल का सेवन कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपको कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पैरासिटामोल का रोजाना सेवन करने से आपको कई बीमारी हो सकती हैं. रिसर्चर ने दिल के जोखिम वाले मरीजों को पैरासिटामोल देने के लिए साफ मना किया है. यह शोध ऐसे 110 लोगों पर किया गया जिन्हें पहले से ही ब्लड प्रेशर की समस्या थी. उन्हें दिन में 4 बार 1-1 ग्राम पैरासिटामोल की दवाई दी गई.
इन्हें नहीं लेनी चाहिए दवाई
रिसर्च में पाया गया कि चार दिन बाद इन सभी लोगों में दिल का दौरा पड़ने और स्टोक आने की समस्या 20 प्रतिशत और बढ़ गई. जिससे रिसर्चर का मानना है कि दिल का दौरा पड़ने या स्ट्रोक वाले मरीजों को पैरासिटामोल की दवा देना बंद कर देना चाहिए. इसके अलावा कहा कि जिन लोगों को शरीर में दर्द या जोड़ों में दर्द आदि की समस्या है उन्हें पैरासिटामोल की खुराक लेना बंद कर देना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि वे ऐसे समय पर पैरासिटामोल की खुराक ले लेते हैं तो उन्हें अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने वाली दवाई जरूर ले लेनी चाहिए. पैरासिटामोल लेने के 2 हफ्ते बाद आप ब्लड प्रेशन बढ़ने लगता है. जोकि स्ट्रोक जैसे जोखिम का कारण बन सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:
हर घर में जरूर होनी चाहिए ये आयुर्वेदिक औषधियां, अंग्रेजी दवाओं का शानदार रिप्लेसमेंट
कोहनी के कालेपन से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दिक्कत होगी दूर
Source link