Saturday, November 13, 2021
Homeलाइफस्टाइलइन मजबूरियों के कारण कभी न करें शादी, बाद में पछताने के...

इन मजबूरियों के कारण कभी न करें शादी, बाद में पछताने के अलावा कुछ भी नहीं



Relationship Tips: शादी की कहानी कोई नई नहीं है. ना ही कोई नया रास्ता है. चाहे-अनचाहे सभी लोग इस रास्ते से गुजरते हैं. लेकिन शादी करने के लिए कई बार अजीब-अजीब किस्म के दबाव होते हैं. कभी माँ-बाप की नजर में अच्छा लड़का/ लड़की मिल जाता है तो शादी करने की बात की जाती है. वहीं कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि लोग शादियां दबाव में आकर कर लेते हैं. उनके शादीशुदा जिंदगी पर इसका बहुत बुरा असर देखने को मिलता है. कई ऐसे कारण होते हैं जिसके दबाव में आकर लोग शादी कर लेते हैं उसके बाद उन्हें अपने फैसले पर पछतावा होता है. 


मां -बाप के दवाब में आकर न करें शादी 
कभी भी  मां बाप के  दबाव में आकर शादी न करें. बहुत से लड़के/लड़कियां दबाव में आकर शादी कर तो लेते हैं लेकिन उनके रिश्तें अच्छे नहीं चलते हैं.  इसलिए तब तक शादी न करें जब तक आपकी इच्छा न हो.  मां-बाप  के दबाव में आकर अगर आप शादी करते हैं तो इसका असर आपके लाइफ पर भी पड़ेगा.  शादी माता-पिता की खुशी से ज्य़ादा अपनी खुशी के लिए करें, क्योंकि इस रिश्ते को आपको निभाना है. शादी जैसे रिश्ते की अहमियत को समझना और निभाना बहुत जरूरी है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि शादी के बाद पार्टनर्स एक दूसरे के साथ कभी कम्फर्टेबल नहीं हो पाते हैं. यह असहजता जीवनभर के लिए उनके मन को कचोटती रहती है और तलाक की नौबत आ ही जाती है. 


ब्रेकअप के बाद शादी करने का फैसला सही नहीं 
कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग ब्रेकअप के बाद बुरी तरह से टूट जाते हैं. इससे निकलने के लिए कई तरीके लोग ढूंढते हैं. वहीं अगर किसी की एक्स की शादी हो जाए तो उसके बाद वह बाहर निकलने के लिए कई बार गलत फैसला कर लेते हैं. कई केस में ऐसा होता है. बदले की भावना में आकर आप खुद भी शादी करने का फैसला कर ले लेते हैं. ऐसे में आप अपने पिछले रिलेशनशिप के दर्द से बाहर नहीं निकल पाते हैं और शादी करके फंस जाते हैं.


सामजिक दबाव या सोशल स्टेटस के लिए न करें शादी 
सोशल स्टेटस भी बहुत बड़ी चीज मानी जाती है. कई बार लोग सोशल स्टेटस के लिए बड़े खानदान या बड़े घरों में शादी कर लेते हैं. ऐसी शादियां करने के बाद लोगों को पछताना पड़ता है. वहीं एक उम्र के बाद अगर आपके सभी दोस्तों की शादी हो गई है, तो भले ही आप शादी न करना चाहते हों लेकिन लोगों की बातें ऐसा करने पर मजबूर कर देती हैं.  कई लोग आपको, ‘बुढ़ापे में शादी करोगी/करोगे क्या?’, ‘तुम्हारी अभी तक शादी नहीं हुई?’ या ‘लगता है कि ढंग का लड़का/लड़की नहीं मिल रही’ इस तरह के ताने मार सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि आप दबाव में आकर अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला, यूं ही कर लें. 


ये भी पढ़ें:


Relationship Tips: Shahrukh Khan को Gauri Khan पर जानें कितना है विश्वास, हर पति को अपनी पत्नी पर होना चाहिए ऐसा भरोसा





Source link
  • Tags
  • Compulsion
  • effects peer pressure marriage
  • husband wife
  • husband wife life
  • Husband-Wife Marriage
  • Lifestyle
  • Love Relationships
  • Marriage
  • Marriage love relationships advice
  • Peer pressure
  • problems marriage life
  • relationship
  • Relationship Hacks
  • relationship problems marriage
  • Relationship Tips
  • इन वजहों से कभी न करें शादी
  • इन वबहों से न करें कभी शादी
  • पड़ सकता है पछताना
  • रिलेसनशिप टिप्स
  • शादी
Previous articleइंस्टाग्राम ला रहा है ये नया फीचर, अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ले सकेंगे ब्रेक
Next articleAaj Ka Panchang 13 November 2021: 13 नवंबर को दशमी तिथि है, जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु का
RELATED ARTICLES

Aaj Ka Panchang 13 November 2021: 13 नवंबर को दशमी तिथि है, जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु का

Horoscope Today 13 November 2021: मेष, सिंह और कुंभ राशि वालों को इन बातों पर देना होगा ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular