Thursday, April 7, 2022
Homeसेहतइन फैशन टिप्स से आप नहीं दिखेंगीं मोटी, चेहरा और बॉडी दोनों...

इन फैशन टिप्स से आप नहीं दिखेंगीं मोटी, चेहरा और बॉडी दोनों दिखेगी स्लिम


जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है उन्हें इस बात की चिंता सताती रहती है कि वो क्या और कैसे कपड़े पहने, जिससे उनका वजन ज्यादा न लगे और वो इस वजह से एक्सरसाइज करके अपना वजन भी कम करने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ फर्क नहीं पड़ता है तो ऐसे में कुछ फैशन ट‍िप्‍स को आप अपनाना न भूलें. इससे आपका वजन तो कम नहीं होगा लेकिन आप क‍िसी खास मौके पर स्‍ल‍िम और स्‍टाइल‍िश जरूर द‍िख सकते हैं. आपको इसके ल‍िये न महंगे कपड़े खरीदने की जरूरत है और न ब्रैंडेड एसेसरीज केवल प्रिंट, फैब्र‍िक, रंग और सही फ‍िट‍िंग का चुनाव करने से आपका लुक बदल जायेगा तो आप बढ़ते वजन को लेकर परेशान न हो और हमारे बताए हुए टिप्स को अपनाएं और खुद को स्लिम दिखाएं.

चेहरा इस तरह लगेगा स्लिम- अगर आप बाल बांध रही हैं तो पोनीटेल बनाएं. बालों को कंधें से दूर रखने से आपका चेहरा पतला नजर आएगा. अगर आपकी गर्दन मोटी है तो बालों से उसे ढकें. बालों को हमेशा च‍िन से नीचे ही रखें. आपका चेहरा गोल है तो लेयर्ड बैंग्‍स कट करवाएं. इससे चेहरा पतला लगेगा. छोटे बाल हैं तो बॉब कट भी सूट करेगा. बड़ी इयरर‍िंग्‍स द‍िखने में भी अच्‍छी लगती है और ये आपके फेस को स्‍लिम लुक भी दे सकती हैं. चेहरे को पतला द‍िखाने के ल‍िए आप हैवी आई मेकअप कर सकती हैं. चेहरे को कन्‍टूर करना न भूलें.

फोटो में इस तरह लगे स्लिम- सही ड्रेस के साथ-साथ आपको ये भी ध्‍यान रखना है क‍ि आप फोटो में स्‍लिम दिखें वरना सारी मेहनत खराब हो जाएगी. लो एंगल पोज से आपका कद बड़ा लगता है और आप पतले द‍िखते हैं. इस एंगल को क्रिएट करते वक्‍त आप ऊपर की ओर देखें. इससे आपकी गर्दन पतली लगेगी. चेहरे को पतला द‍िखाने के ल‍िये स‍िर को पीछे की ओर खीचें. ये बहुत आसान ट्रिक है ज‍िससे आप पतले द‍िख सकते हैं. फोटो में हाथों को सीधा रखने के बजाय कमर पर रखें या उसके ल‍िये दूसरा पोज चुनें. सावधान की मुद्रा में आप मोटे लग सकते हैं. इसी तरह सीधा बैठकर पोज देने से आप भारी लगेंगे. पैरों को क्रॉस लेग्‍स की पोज‍िशन में करके बैठें. इससे स्‍ल‍िम लुक आयेगा.

छोटो प्रिंट के कपड़ो में लगेगी स्लिम- छोटे प्रिंट वाले फैब्र‍िक से स्‍ल‍िम लुक आयेगा. अगर आप टॉप पहन रहे हैं तो ऐसे टॉप को सलेक्‍ट करें जो हिप्‍स को कवर करे. टॉप थोड़ा लंबा होगा तो बॉडी शेप हैवी नहीं लगेगी. जींस खरीदते समय भी इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि उसका रंग ज्‍यादा गहरा हो. हल्‍के रंग वाली जींस से आपके पैर और थाइस भारी लगेंगे. इसके साथ ही बड़े प्रिंट वाली जींस न लें. ट्रैड‍िशनल लुक में आपको ये ध्‍यान रखना है क‍ि कुर्ती या लहंगे पर भारी कढ़ाई न हो. अगर लहंगे या सूट पर बड़ा बॉर्डर या गोटापट्टी या भारी एम्‍ब्रॉइडरी है तो आपका शरीर भारी लगेगा. आप हल्‍के या चमकीले रंग का चुनाव कर सकते हैं. फुल स्‍लीवस या हॉफ स्‍लीवस पहनने से बचें आपको स्‍ल‍िम द‍िखना है तो आप पर छोटी स्‍लीवज फबेंगी और आप अट्रैक्ट‍िव लगेंगे.

फैटी लोग इस तरह लगेंगे स्लिम- कुछ लोग वजन छुपाने के लि‍ये शरीर के अलग-अलग ह‍िस्‍सों को कपड़ों से कवर लेते हैं लेकिन ऐसा करने से आप और भी मोटे नजर आएंगे. ज्‍यादा कपड़ों से अगर आप खुद को ढक लेंगे तो आपका शरीर दूसरों को भारी लगेगा. इसे हम लेयर‍िंग कहते हैं. पतले लोग ऐसा कर सकते हैं लेकिन आपका वजन ज्‍यादा है तो ल‍ेयर‍िंग करने से बचें. अगर बाजार में आपको डबल लेयर कपड़े का लुक म‍िल रहा है तो उसे खरीदते समय इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि वो आप पर अच्‍छा लगता है या नहीं अगर बाजार में आपके मुताबिक कपड़े नहीं हैं तो आप खुद से स‍िलवा भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें-पैरों की सूजन को इस तरह से करें दूर, पाएं आराम

गर्मियों में करें ये काम, मिलेगी गर्मी में ठंडक

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • effective exercise to slim face
  • Health news
  • health tips
  • how to get a slim face
  • how to get a slim face and jawline
  • how to get a slimmer face
  • how to get a smaller face
  • how to get rid of face fat
  • how to get slim face in a week at home
  • how to get slimmer face
  • how to make round faces look slimmer
  • how to make the face slim
  • how to slim a round face?
  • how to slim down your face
  • how to slim down your face in 14 days
  • how to slim face
  • simple exercise to slim down face
  • way to smaller face
  • टिप्स
  • पतले लड़के अपने लुक को ऐसे इन हैंड्स करें
  • पतले लड़के कैसे कपड़े पहने
  • पतले लड़के खूबसूरत कैसे दिख सकते हैं
  • पतले लड़के स्मार्ट कैसे दिखे
  • पतले लड़कों के लिए स्टाइलिश ड्रेस
  • पतले लोग
  • पतले लोगों के लिए style tips
  • पतले लोगों के लिए फैशन टिप्स
  • पतले लोगों के लिए फैशन सलाह
  • पतले लोगों के लिए स्टाइलिंग टिप्स
  • पतले होने के लिए क्या खाना चाहिए
  • फैशन टिप्स
  • ब्यूटी टिप्स
  • लड़कियों के लिए टिप्स
  • शादी से पहले होना है पतला तो अपनाएं ये टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular