Saturday, April 16, 2022
Homeटेक्नोलॉजीइन पॉपुलर SUVs पर चल रही डेढ़ साल तक की वेटिंग, बुक...

इन पॉपुलर SUVs पर चल रही डेढ़ साल तक की वेटिंग, बुक करने से पहले यहां चैक करें स्टेटस


नई दिल्ली. दुनिया भर में ऑटो इंडस्ट्री पिछले कई महीनों से सेमीकंडक्टर चिप की कमी से जूझ रही है. संभावना है कि लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का फिलहाल कोई उपाय नहीं है. सप्लाय चैन में रुकवाट ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार को भी काफी प्रभावित किया है. इसकी वजह से गाड़ियों का वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है.

भारत में SUVs की मांग पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. इसकी वजह इनका हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑफ रोड परफॉर्मेंस हैं. यहां आज भारत में बिकने वाली सबसे ज्याद SUVs पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अब देश के इन नेशनल हाईवे पर मिलेगी EV चार्जिंग की सुविधा, खाने-पीने और आराम करने की व्यवस्था भी होगी

MAHINDRA XUV700
भारत में महिंद्रा की एक्सयूवी700 एसयूवी की काफी मांग में है. वर्तमान में इस एसयूवी पर वेरिएंट पीरियड रंग और वेरिएंट के हिसाब से 18 महीने तक का चल रहा है. XUV700 की कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू होती हैं और फुल-लोडेड वेरिएंट के लिए 23.79 लाख रुपये तक जाती है. मॉडल लाइनअप 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2L mHawk टर्बो डीजल इंजन के साथ आता है.

MAHINDRA THAR
Mahindra की Thar कॉम्पैक्ट ऑफ़-रोड SUV देश में सबसे ज़्यादा वेटिंग पीरियड वाली दूसरी SUV है. इस पर 12 महीने तक का वेटिंग चल रही है. वर्तमान में इसकी कीमत 13.17 लाख रुपये से 15.53 लाख रुपये है. नई थार में 152bhp, 2.0L टर्बो पेट्रोल या 132bhp, 2.2L टर्बो डीजल इंजन मिलता है. इसमें 4X4 सिस्टम और मैनुअल शिफ्ट ट्रांसफर केस मिलता है.

ये भी पढ़ें-ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें, इस मामले में सबसे आगे हैं देशी कंपनियां

HYUNDAI CRETA
Hyundai Creta देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है. फरवरी 2022 में इसने 21.5 प्रतिशत की बिक्री में गिरावट देखी है. क्रेटा का वेटिंग पीरियड 10 महीने तक है. मॉडल वर्तमान में 10.23 लाख रुपये से 17.94 लाख रुपये की कीमत सीमा के भीतर उपलब्ध है. यह 113bhp, 1.5L NA पेट्रोल, 113bhp, 1.5L टर्बो डीजल और 138bhp, 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आता है.

TATA PUNCH
टाटा पंच की कुछ शहरों में वेटिंग 7 महीने तक है. अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद से कंपनी ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी की 32,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. मिनी एसयूवी को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 113 एनएम टॉर्क के साथ 86 बीएचपी की पीक पावर पैदा करता है. हाल ही में, ऑटोमेकर ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की है.

KIA SELTOS/SONET
किआ की सेल्टोस और सॉनेट एसयूवी पर वेरिएंट के आधार पर 6 महीने तक की वेटिंग चल रही है. सोनेट की कीमत 6.95 लाख रुपये से 13.69 लाख रुपये के बीच है, वहीं सेल्टोस की कीमत 9.95 लाख रुपये से 18.19 लाख रुपये के बीच है. सेल्टोस के इंजन सेटअप में 115bhp, 1.5L पेट्रोल, 140bhp, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 115bhp, 1.5L डीजल यूनिट शामिल है. सोनेट में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जैसे 83bhp, 1.2L NA पेट्रोल, 120bhp, 1.0L टर्बो पेरोल और 100bhp, 1.5L टर्बो डीजल.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Kia motors, Kia Sonet, Mahindra and mahindra, Mahindra Thar, Tata Motors



Source link

  • Tags
  • alcazar waiting period 2022 creta waiting period
  • creta waiting period 2022
  • Hyundai Creta
  • India Top 5 SUVs
  • jeep compass waiting period 2022
  • jeep compass waiting period 2022 india
  • kia seltos
  • KIA SONET Waiting Period
  • lowest waiting period for cars in india 2022
  • Mahindra Thar
  • Mahindra XUV700
  • mg hector waiting period 2022
  • tata nexon waiting period
  • Tata Punch
  • किआ सेल्टोस
  • किआ सोनेट प्रतीक्षा अवधि
  • टाटा पंच
  • भारत शीर्ष 5 एसयूवी
  • महिंद्रा एक्सयूवी700
  • महिंद्रा थार
  • हुंडई क्रेटा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular