Sunday, February 13, 2022
Homeकरियरइन पदों पर यहां निकली वैकेंसी, 15 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख

इन पदों पर यहां निकली वैकेंसी, 15 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख


AIIMS Raipur Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर द्वारा सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पदों के लिए योग्य व्यक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. जिसके अनुसार एम्स रायपुर (AIIMS Raipur) में कुल 132 रिक्त स्थानों को भरा जाना है. इन पदों पर आवेदन करने के पात्र अभ्यर्थी (Applicant) जल्द ही आवेदन कर दें क्योंकि इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है, ये प्रक्रिया 15 फरवरी को बंद हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Applicant) www.aiimsraipur.edu.in पर अधिसूचना (Notification) में दिए गए Google फॉर्म लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

 

एम्स भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तारीखें 

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि: 5 फरवरी, 2022. 
  • एम्स भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी, 2022. 
एम्स भर्ती 2022 रिक्ति विवरण

  • अनारक्षित श्रेणी: 39. 
  • ईडब्ल्यूएस: 12. 
  • ओबीएस: 44. 
  • अनुसूचित जाति: 24. 
  • एसटी: 13. 
  • कुल: 132 पद. 
एम्स रायपुर भर्ती शैक्षिक योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री, जैसे एमडी, एमएस या डीएनबी या संबंधित विषय में डिप्लोमा आवश्यक है. यदि चयनित हो, तो शामिल होने से पहले डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/राज्य पंजीकरण आवश्यक है.

एम्स रायपुर भर्ती आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.

एम्स रायपुर भर्ती आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपये है. एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है. PWBD श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से कर सकते हैं.

बैंक डिटेल्स

  • बैंक का नाम: बैंक ऑफ इंडिया.
  • शाखा: टाटीबंध, रायपुर.
  • खाताधारक का नाम: एम्स, रायपुर.
  • खाता संख्या: 936320110000024.
  • आईएफएससी बीकेआईडी: 0009363.
  • एमआईसीआर कोड: 492013010.

UPJEE 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें

UPSC Interview में असफल होने पर न हों निराश, ऐसे मिलेगी सफलता

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • AIIMS
  • aiims online registration
  • AIIMS ​Rai​pur online registration
  • AIIMS Raipur recruitment 2022
  • AIIMS Recruitment
  • AIIMS Recruitment 2022
  • All India Institute of Medical Sciences
  • education
  • jobs
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
  • एम्स
  • एम्स ऑनलाइन पंजीकरण​
  • एम्स भर्ती
  • एम्स भर्ती 2022
  • एम्स ​​रायपुर ऑनलाइन पंजीकरण
  • नौकरियां
  • शिक्षा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular