नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी इलेक्ट्रिक (Komaki Electric) 25 मार्च को भारतीय बाजार में अपना हाई-स्पीड ई-स्कूटर डीटी 3000 लॉन्च करेगी. स्कूटर को लॉन्च की तारीख से सभी कोमाकी डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 1,15,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी. कंपनी ने अभी तक अपकमिंग स्कूटर की कोई इमेज जारी नहीं की है.
रेंजर (Ranger) और वेनिस (Venice) के बाद कोमाकी डीटी 3000 स्कूटर कंपनी की इस साल तीसरी पेशकश होगी. नए ई-स्कूटर में शक्तिशाली 3000 वाट बीएलडीसी मोटर और एडवांस लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 180-220 किमी की रेंज मिलेगी. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/ घंटा होगी.
ये भी पढ़ें- स्पोर्ट्स और दमदार फीचर्स वाली इन 5 बाइक की कीमत है 1 लाख रुपये, देखें लिस्ट
कई एडवांस फीचर्स से होगा लैस
कोमाकी डीटी 3000 को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा और यह कई एडवांस फीचर्स के साथ आएगा. कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा, “इस बार वे इस सेगमेंट में एक बेजोड़ वाहन की करने जा रहे हैं. ग्राहकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बादहम एक बार फिर डीटी 3000 हाई-स्पीड स्कूटर के साथ उनका दिल जीतने जा रहे हैं.”
रेंजर में मिलती है 250 किमी की रेंज
ईवी निर्माता ने इस साल की शुरुआत में देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर और एक और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर वेनिस लॉन्च किया था. रेंजर में 5,000-वाट मोटर के साथ जोड़े गए चार-किलोवाट बैटरी पैक मिलता है. रेंजर को एक बार चार्ज करने पर 250 किमी की रेंज मिलती है. जिससे यह देश में सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन जाता है.
शानदार है कोमाकी का ये स्कूटर
कोमाकी वेनिस की बात करें तो इसमें 72v40ah का बैटरी पैक मिलता है. इसमें बैठने की पर्याप्त जगह और एक अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स के साथ आता है. इसमें रिपेयर स्विच, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स स्विच और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Electric Scooter, Electric Vehicles