Boost your Smartphone: अब हर स्मार्टफोन (Smartphone) टचस्क्रीन (Touchscreen) बेस्ड ही हैं. की-पैड फोन (Keypad Phone) का जमाना जा चुका है. टचस्क्रीन फोन (TouchScreen Phone) यूज करने में सुविधाजनक होते हैं, यही वजह है कि इसने अपनी अलग जगह बनाई, लेकिन टचस्क्रीन फोन के साथ कई बार कुछ दिक्कतें भी आती हैं. इन्हीं में से एक है कई बार टचस्क्रीन का सही से काम न करना, या उसका हैंग होना. यह समस्या आपके साथ भी आती होगी जब आप किसी ऐप (App) पर बहुत क्लिक करते हैं, तब जाकर वह काम करता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ खास ट्रिक जिससे आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं.
1. गैरजरूरी ऐप हटा दें
फोन में कुछ ऐप (App) ऐसे होते हैं, जिनका इस्तेमाल हम रेगुलर करते हैं, जबकि कुछ ऐप ऐसे होते हैं जिनका इस्तेमाल कभी कभी या फिर न के बराबर होता है. ऐसे ऐप फोन का स्पेस घेरकर फोन के हैंग (Why Phone Hang) होने का कारण बनते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपने फोन से ऐसे गैरजरूरी ऐप को अनइंस्टॉल (Uninstall App) कर दें. इससे आपके फोन का प्रोसेसर तेज हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : Gmail Trick: क्या Gmail पर नहीं भेज पा रहे 25MB से ऊपर की फाइल, अपनाएं ये ट्रिक
2. हैवी फाइल्स भी हटाएं
फोन में व्हाट्सऐप (WhatsApp) और दूसरे माध्यमों से हमें कई ऐसे फोटो (Photo), वीडियो (Video) और अन्य फाइल मिलते हैं, जिनकी मेमोरी अधिक होती है. ये हैवी फाइल फोन का स्पेस घेरकर उसके प्रोसेसर को स्लो करते हैं. इसी वजह से आपका टचस्क्रीन हैंग होने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि आप समय-समय पर फोन से ऐसे हैवी फाइल को या तो डिलीट करें या अपने कंप्यूटर (Computer), पैन ड्राइव या किसी दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर दें.
ये भी पढ़ें : Amazon Deal: iPad, Samsung और Lenovo के टैबलेट पर मिल रहा है सबसे अच्छा ऑफर