Thursday, April 7, 2022
Homeलाइफस्टाइलइन डेट में जन्मे लोगों को दांपत्य जीवन में उठानी पड़ती हैं...

इन डेट में जन्मे लोगों को दांपत्य जीवन में उठानी पड़ती हैं मुश्किलें, पति-पत्नी के रिश्ते में


Numerology : अंक ज्योतिष अंकों पर आधारित है. जिसमें व्यक्ति की जन्म तारीख या मूलांक से भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में पता लगाया जाता है. 

अंक व्यक्ति के स्वभाव के बारे में भी बताते हैं. कह सकते हैं कि ज्योतिष शास्त्र जहां राशि और कुंडली पर भविष्यफल बताता है वहीं आपकी जन्म तिथि के आधार पर अंक ज्योतिष व्यक्ति के व्यवहार, स्वभाव और अन्य चीजों की जानकारी देता है. अंक ज्योतिष से व्यक्ति के भविष्य को भी अच्छे से जाना जा सकता है. इसके लिए सिर्फ जन्म तिथि की आवश्यकता होती है. अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर ही भविष्यवाणी की जाती है.

मूलांक कैसे निकाले
अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति का मूलांक पता करने के लिए उसकी जन्म तिथि का जोड़ करना होता है. जैसे अगर किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 12 है तो 1+2= 3 तो उस व्यक्ति का जोड़ 3 होगा. ऐसे में व्यक्ति का मूलांक 3 होगा और इसी आधार पर उसके स्वभाव और भविष्य को जाना जा सकता है. आइए जानते हैं किस मूलांक के लोगों का वैवाहिक जीवन सुखद नहीं होता. शादी के बाद उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए जानें मूलांक 7 के लोगों के बारे में. 

Chanakya Niti : कैसे लोगों से नहीं करनी चाहिए मित्रता, चाणक्य की ये बात जान ली तो कभी नहीं खाएंगे दोस्ती में धोखा

मूलांक 7 का वैवाहिक जीवन
अंक ज्योतिष के अनुसार हर मूलांक की अपनी खामियां और खूबियां होती है. किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीखों को जन्में लोगों का मूलांक होता है 7. अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक के लोग दिल के साफ और बोलने में बेबाक होती है. ये लोग अपने साथ-साथ दूसरे लोगों की भी परवाह करते हैं. 

दांपत्य जीवन बनी रहती है उतार-चढ़ाव की स्थिति
पार्टनर को लेकर केयरिंग होने के बावजूद उन्हें वैवाहिक जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. इस मूलांक के लोगों को या तो प्यार में धोखा मिलता है, या फिर अपने पार्टनर के साथ इनकी ज्यादा जम नहीं पाती. ये लोग अपनी भावनाओं को सही से जता नहीं पाते, जिस कारण इन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अकेला रहना इन जातकों को पसंद होता. आमतौर पर ये लोग लेखकर, एस्ट्रोलॉजर, जज या मेडिकल प्रोफेशन के होते हैं. 
 
मूलांक 7: रहस्‍यमयी होता है इनका स्वभाव
मूलांक 7 के जातक रहस्यमयी होते हैं. ये अपने  मन की बात एकदम से किसी से शेयर नहीं करते. ये भले ही दूसरों के बारे में आसानी से जान जाते हैं, लेकिन लोग इनके बारे में कुछ नहीं जान पाते.  इनकी रुचि भी रहस्‍यमयी चीजों में होती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Mercury Transit 2022 : वाणी, वाणिज्य के कारक बुध ग्रह का होने जा रहा है राशि परिवर्तन, जानें इन राशियों का राशिफल



Source link

  • Tags
  • 7 मूलांक
  • 7 मूलांक के लोग
  • ank jyotish
  • date of birth prediction
  • mulank 7
  • number 7 prediction
  • numerology
  • numerology number 7
  • numeroogy
  • अंक ज्योतिष
  • अंक ज्योतिष से जानिए भविष्य
  • अंक मूलांक से जानें
  • जन्म तारीख से जानिए भविष्य
  • मूलांक 7
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular