Monday, April 11, 2022
Homeलाइफस्टाइलइन चीजों को भरपेट खाने से भी नहीं बढ़ेगा वजन, वेट कम...

इन चीजों को भरपेट खाने से भी नहीं बढ़ेगा वजन, वेट कम करने के लिए डाइट में जरूर करें शामिल


हर किसी के लिए बढ़ते वजन को कम करना आसान काम नहीं होता है. कई लोग वजन कम करने के लिए क्रैश डाइटिंग करते हैं तो कई जिम में घंटों पसीने बहाते हैं. ऐसे में अगर वजन कम हो भी जाता है तो कुछ ही दिनों बाद शरीर में कमजोरी की शिकायत आने लगती है. वहीं अगर डाइटिंग करने पर आपको हर कुछ देर में भूख लगती है और आप ना चाहकर भी कुछ ना कुछ खाते रहते हैं. दरअसल, हम अपनी डाइट से अगर उन चीजों को हटा दें जिनमें फैट और कैलोरी की मात्रा अधिक हो तो आसानी से अपने वजन को नियंत्रित कर सकते हैं. यही नहीं, आप खाने में हेल्‍दी और न्‍यूट्रिशन से भरपूर डाइट को शामिल कर भी बिना किसी थकावट और कमजोरी के भी अपने वेट को कंट्रोल कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कि किन चीजों को डाइट में शामिल कर हम अपने पेट को भरा रखते हुए वजन कम कर सकते हैं. यहां हम आपको खाने-पीने की ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिससे आपका वजन तेजी से कम हो सकता है.

 

वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

दही
दही में कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन बी 2, विटामिन बी 12 और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. दही खाने से पेट हल्का भी रहता है और पेट को घंटों भरा रखता है. गर्मियों में दही शरीर को पोषण देने के साथ-साथ वजन घटाने में भी मदद करता है. इसके सेवन से आप ओवर ईटिंग से भी बचे रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : Tips For Healthy Bones: हड्डियां हो रही हैं कमजोर तो आज से ही छोड़ दें ये बुरी आदतें

लौकी
लौकी पाचनतंत्र को बेहतर रखती है और पेट को ठंडा भी रखती है. लौकी खाने से शरीर को विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम पोटेशियम और जिंक आदि की पूर्ति होती है. अगर आप डाइट में लौकी और तोरई का सेवन करें तो इससे वजन भी कम रहता है.

बादाम
बादाम में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पेट को घंटों भरा रखता है. इस वजह से बादाम खाने से तेजी से वजन घटता है और एक्स्ट्रा फैट को कम करता है. बादाम में विटामिन ई, फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड, ओमेगा 6 फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो शरीर को हेल्‍दी रखने में भी मदद करता है.

छाछ
छाछ की मदद से आप खुद को हेल्‍दी भी रखते हैं और वेट को मेंटेन भी रखते हैं. गर्मियों के मौसम में आप दिन में दो बार अगर छाछ का सेवन करें तो इसमें मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया, कार्बोहाइड्रेट और लेक्टोज आपको रोगों से भी बचाकर रखता है और फिगर भी मेंटेन करता है.

इसे भी पढ़ें: ज्यादा तनाव महसूस होने पर क्या करें? एक्सपर्ट से जानें नेगेटिव स्ट्रेस को कम करने का तरीका

नींबू
नींबू में मौजूद विटामिन सी वेट कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है. अगर आप गर्मियों में डाइट में नींबू का इस्तेमाल करें तो शरीर में थियामिन, नयासिन, रिबोफ्लोविन, विटामिन ई, विटामिन बी- 6 और फोलेट जैसे विटामिन्स की आपूर्ति होती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Health News, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • 100 fat burning foods
  • diet food list
  • diet for weight loss for female
  • foods to eat to lose weight in stomach
  • natural weight loss foods
  • quick weight loss diet plan
  • weight loss diet food in hindi
  • What foods help burn belly fat? How can I lose 5kg in 5 days? How can I lose weight fast? 7-day diet plan for weight loss
  • what to eat for lunch to lose weight fast
  • गर्मी में वजन कम करने के लिए क्‍या खाएं
  • वजन कम कैसे करें
  • वेट कम करने के लिए क्‍या खाएं
  • वेट कम करने के लिए क्या डाइट लें? कैसे 2 सप्ताह 10 किलो में तेजी से वजन कम करने के लिए? 10 दिन में 10 किलो वजन कैसे कम करें? 1 महीने में 20 किलो वजन कैसे कम करें? पतला करने के लिए क्‍या खाएं
  • वेट लूज डाइट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular