Friday, April 8, 2022
Homeसेहतइन चीजों के साथ पहनें ब्लैक प्लाज़ो, लुक दिखेगा सबसे अलग

इन चीजों के साथ पहनें ब्लैक प्लाज़ो, लुक दिखेगा सबसे अलग


आजकल प्लाजो बहुत ही ट्रेंडिंग आउटफिट में से एक है. महिलाओं को प्लाजो आल टाइम फेवरेट रहता है क्योंकि प्लाजो का ट्रेंड हमेशा ही बना रहता है. साथ ही यह बहुत ही कंफर्टेबल भी होता है. इसलिए महिलाएं डेली वियर में भी प्लाजो को डिफरेंट तरीके से स्टाइल करती हैं और पहनती हैं. अगर आपको भी प्लाजो पहनना पसंद है तो आप ब्लैक प्लाजो को अलग अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं. साथ ही साथ ब्लैक प्लाजो के साथ एक यह भी फायदा है कि इसको आप किसी भी कलर की ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे किसी भी कलर की ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं.

लॉंग कुर्ती विद प्लाजो- अगर आप कुछ ट्रेडीशनल आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो आप ब्लैक प्लाजो के साथ लॉन्ग कुर्ती को कैरी कर सकती हैं. प्लाजो के साथ कुर्ती पहनने में न सिर्फ अच्छी लगती है बल्कि यह आपको गर्मी के मौसम में भी आसान कंफर्टेबल रहती है. लॉन्ग कुर्ती को प्लाजो के साथ आप कई तरह से पहन सकते हैं जैसे कि शॉर्ट कुर्ती, डिजाइनर कुर्ती, सेलेक्ट कर सकती है. इसके साथ ही अगर आप प्लाजो किसी फंक्शन में पहन रहे हैं तो आप स्टाइलिश नेक वाली कुर्ती की डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

शर्ट विथ प्लाज़ो – अगर आप फॉर्मल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप प्लाज़ो के साथ शर्ट को कैरी कर सकती हैं. ज्यादातर महिलाएं स्टाइलिश लुक पाने के लिए प्लाजो के साथ शर्ट को ही पेयर करती हैं क्योंकि इससे महिलाएं ना सिर्फ स्टाइलिश लगती है बल्कि कंफर्टेबल भी रहती है. आप प्लाज़ो के साथ हर कलर की शर्ट को आसानी से कैरी कर सकती हैं. इसके साथ ही एक क्लासी लुक पाने के लिए ओवरसाइज स्टार्ट भी आप पहन सकती हैं .

टॉप विद प्लाजो- अगर आप मॉडर्न टाइप है तो आप प्लाजो के साथ टॉप पहन सकती हैं. बाज़ार में आपको कई तरह के स्टाइलिश टॉप आसानी से मिल जाएंगे. आप अपनी पसंद और अपने शरीर के टाइप के हिसाब से अपने लिए टॉप को ले सकती हैं. अगर आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो इसके साथ फैशनेबल एक्सेसरीज को भी कैरी कर सकती है.

श्रग विद प्लाजो- इन टॉप के अलावा आप प्लाजो के साथ श्रग को भी पहन सकती हैं. आप इसे कहीं भी आसानी से पहन कर जा सकती है. साथ ही इसे डिफरेंट तरीके से स्टाइल भी कर सकती हैं. आप श्रग के साथ शर्ट टॉप या फिर कोई कलर फुल टॉप भी पहन सकती हैं. इसके साथ नीचे प्लेन टॉप भी पेयर कर सकती है और इसके ऊपर कलरफुल या फिर प्रिंटेड श्रग भी पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें-इन कारणों से होती है थ्रेडिंग बनवाते समय स्किन लाल, जानें इसका उपाय

ऑनलाइन शॉपिंग में इन चीजों को न खरीदें, हो सकती है परेशानी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • black palazzo
  • black palazzo pants
  • Health news
  • health tips
  • how to style palazzo pants
  • how to style palazzo pants with tops
  • how to style palazzo with kurtis
  • how to style palazzo with shirt
  • how to wear palazzo pants
  • palazzo
  • palazzo & wide leg pants
  • palazzo pants
  • palazzo pants styling
  • palazzo pants with top
  • palazzo with crop tops
  • palazzo with kurti
  • palazzos with tops
  • what can i wear with palazzo pants
  • what to wear with palazzo pants
  • what to wear with palazzo pants 3/4
  • ब्लैक प्लाज़ो
  • ब्लैक प्लाज़ो के साथ क्या पहनें
  • ब्लैक प्लाज़ो के साथ पहनें ये
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular