Wednesday, April 13, 2022
Homeसेहतइन घरेलू नुस्खों से मजबूत होंगी पेट की मांसपेशियां, बॉडी रहेगी फिट

इन घरेलू नुस्खों से मजबूत होंगी पेट की मांसपेशियां, बॉडी रहेगी फिट


पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए या फिर एक्सरसाइज के बाद मांसपेशियों में दर्द से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं. इन घरेलू नुस्खों से पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने के साथ-साथ पेट की अन्य समस्याएं जैसे- पेट में दर्द, ऐंठन इत्यादि को दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं ये घरेलू नुस्खें कौन-कौन से हैं.

  • अदरक का पानी- पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए अदरक भी लाभकारी हो सकता है. अगर आपके पेट की मांसपेशियां कमजोर है या फिर पेट में किसी अन्य तरह की परेशानी है, तो अदरक का पानी पिएं. अदरक में मौजूद केमिकल्स आपकी पेट की परेशानियों को दूर करने में प्रभावी होता है. साथ ही अदरक पेट में दर्द, उल्टी, डायरिया इत्यादि समस्याओं को दूर करने में प्रभावी है.
  • दालचीनी- दालचीनी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. इसके इस्तेमाल से पेट से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं, यह मांसपेशियों को मजबूत करने के साथ-साथ पेट की परेशानियों को कम करने में प्रभावी है.
  • एप्सम नमक- एप्सम सॉल्ट मैग्नीशियम सल्फेट से भरपूर होता है, जो मांपेशियों को आराम दिलाने में प्रभावी है. मैग्नीशियम एक ऐसा तत्व है, जो टिश्यूज में मौजूद द्रव्य को बाहर निकालने में आपकी मदद कर सकता है. इससे मांसेपेशियों के दर्द से आराम मिलता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कप एप्सम सॉल्ट को गर्म पानी से भरे टब में डालें. अब इसमें थोड़ी देर के लिए आराम करें इसके अलावा आप इस पानी से पेट की सिंकाई भी कर सकते हैं  इससे पेट की मांसपेशियों में होने वाले दर्द और ऐंठन से आराम मिलेगा.
  • योगा- पेट की मसल्स को मजबूत करने के लिए एक्सरसाइज भी जरूरी है. खासतौर पर इसके लिए आप कुछ योगासन जैसे-भुजंगासन, धनुरासन, उष्ट्रासन इत्यादि नियमित रूप से करें. इससे आपके पेट की मांसपेशियां मजबूत हो सकती हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आप पहली बार एक्सरसाइज कर रहे हैं, तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.
  • पानी खूब पिएं- शरीर में भोजन को अच्छे से अवशोषित करने के लिए पानी की काफी ज्यादा जरूरत होती है. अगर आप भरपूर रूप से पानी नहीं पीते हैं, तो यह शरीर में पोषक तत्वों की कमी को बढ़ा सकता है. जिसकी वजह से न सिर्फ पेट की मांसपेशियां कमजोरी होती हैं, बल्कि इससे आपको कई अन्य परेशानियां जैसे- पेट में गैस, बदहजमी, ऐंठन इत्यादि की परेशानी भी उत्पन्न करा सकता है. ऐसे में इस तरह की परेशानी से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखें.
  • शराब– शराब और ध्रूमपाल जैसी चीजों से पेट के टिश्यूज खराब हो सकते हैं, जिससे पेट में कई परेशानियां उत्पन्न होती हैं. इसलिए कोशिश करें कि पेट की मांसपेशियों की मजबूती को बढ़ाने के लिए इस तरह की चीजों से परहेज करें.

ये भी पढ़ें-

ऑपरेशन के बाद क्यों बढ़ जाता है वजन? इस तरह करें वजन कम

बढ़ते वजन को को कम करने में पानी करेगा मदद, अपनाएं ये तरीके

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • abdominal exercises
  • abdominal muscles
  • abdominal workout
  • abdominals
  • build muscle
  • core abdominal muscles
  • core strength
  • Health Care Tips
  • Health news
  • health tips
  • how to find and treat abdominal trigger points
  • how to get abs
  • how to strengthen knees
  • how to strengthen neck muscles
  • how to strengthen the lower back
  • how to strengthen your knees
  • lumbar spine muscle strengthening
  • Muscle
  • muscles
  • strength
  • strengthen neck muscles
  • strengthen neck muscles at home
  • transverse abdominus strengthening
  • कूल्हे की मांसपेशियों के लिए जरूरी है ये व्यायाम
  • जांघ की मांसपेशियों में दर्द
  • पर्वतासन को करने की विधि क्या है
  • पेट की मांसपेशियों को स्ट्रांग करने के लिए
  • पेट के कीड़े
  • पेट को कैसे कम करें
  • पेट को मजबूत बनाने के लिए
  • पेट को स्ट्रांग करने के लिए व्यायाम
  • मजबूत
  • मांसपेशियों की कमजोरी
  • मांसपेशियों को मजबूत करना मृत्यु का कम जोखिम
  • मांसपेशियों में तनाव के उपचार
  • मांसपेशियों में दर्द
  • शरीर की मांसपेशियां
  • शरीर मांसपेशियों में ऐंठन के कारण
  • हाथो की मांसपेशियों को मजबूत करता है पर्वतासन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular