Sunday, April 3, 2022
Homeलाइफस्टाइलइन घरेलू उपायों से ठीक होंगे मुंह के छाले

इन घरेलू उपायों से ठीक होंगे मुंह के छाले



गर्मियों में मुँह में छाले निकलने की समस्या कुछ ज्यादा ही होने लगती है जिस वजह से हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. मुँह में छालों की वजह से न अच्छे से बोला जाता है और न ही कुछ खाया जाता है. इन छालों के निकलने के कारण आपका पेट खराब हो जाता हो जाता है. ज्यादा मसालेदार और तेल वाला खाना खाने से भी छाले हो सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि किन घरेलू उपायों से ठीक हो सकते हैं छाले.


नारियल पानी- नारियल पानी आपको ठंडक पहुंचा सकता है. साथ ही, छालों में भी आराम दे सकता है. अगर आप इसे मुंह में छालों पर लगाएंगे, तो दर्द में आराम मिलेगा.


हल्दी- हल्‍दी का उपयेग भी मुंह के छाले खत्म करने में मदद करता है. इसके लिए आपको बस इतना करना होगा कि थोड़ी सी हल्‍दी को पानी में उबाल लें और उस पानी से सुबह-शाम गरारा कर लें इससे छाले छूमंतर हो जाएंगे.


एलोवेरा जेल- छालों को एलोवेरा जेल की मदद से भी दूर किया जा सकता है. बस इस जेल को छालों पर लगा लें. इससे आपको ठंडक मिलेगी. 


बर्फ- पेट की गर्मी की वजह से मुंह में छाले हो जाते हैं. ऐसे में बर्फ लगाना सबसे कारगर माना जाता है. बस जीभ पर बर्फ का टुकड़ा हल्का-हल्का घिसते रहें और पानी मुंह में न जानें दे, बल्कि जो लार बने उसे बहने दें इससे छाले खत्म होने लगेंगे.


धनिया- छालों से जल्द निजात पानी है तो हरे धनिए को पानी में उबाल लें. इसके बाद इस छने हुए पानी को ठंडा होने के लिए रख दें. थोड़ी देर बाद इससे कुल्ला कर लें. छालों में आराम मिलेगा.


हरी इलायची- हरी इलायची के दानों को पीस कर, उनमें शहद की कुछ बूंदें मिलाकर छालों पर लगाएं इससे मुंह की गर्मी दूर होती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: गर्मियों में हर रोज खाएं आम, दूर होंगी कई सारी समस्याएं





Source link
  • Tags
  • Abp news
  • Diet
  • difference between mouth ulcer and cancer
  • Fitness
  • food
  • Health
  • How do I get rid of ulcers in my mouth
  • infected mouth ulcer
  • Lifestyle
  • mouth ulcer causes
  • mouth ulcer gel
  • mouth ulcer home remedy
  • mouth ulcer medicine
  • Mouth Ulcer symptoms
  • Mouth Ulcers Treatment
  • What is the fastest way to cure mouth ulcers
  • एबीपी न्यूज़
  • पेट की गर्मी से मुंह में छाले
  • मुंह के छाले कितने दिन में ठीक होता है
  • मुंह के छाले कितने प्रकार के होते हैं
  • मुंह के छाले जल्दी कैसे ठीक करें
  • मुंह के छालों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है
  • मुंह में घाव का इलाज
  • मुंह में छाले किस विटामिन की कमी से होते हैं
  • मुंह में छाले के उपाय
  • मुंह में छाले क्यों होते है
  • मुंह में छाले होने के कारण
  • मुंह में सफेद छाले
  • मुंह में सफेद छाले का इलाज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular