Office Astrology : सूर्य का राशि परिवर्तन हो चुका है. पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर 2021 को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य का यह राशि परिवर्तन जॉब करने वालों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को राजा माना गया है. सूर्य को घर में पिता और आफिस में बॉस बताया गया है. सूर्य जब शुभ और अच्छी स्थिति में होते हैं तो जीवन में पिता और बॉस दोनों का ही समर्थन और सहयोग प्राप्त होता है.
इसके साथ अन्य ग्रह भी है जो ऑफिस लाइफ को प्रभावित करते हैं. कई बाद अथक मेहनत के बाद भी वो सम्मान नही मिल पाता है जिसकी कल्पना की होती है. ये सब कभी कभी ग्रहों की स्थिति के कारण भी होता है. ऑफिस में सफलता और सराहना दिलाने में सूर्य और मंगल की भूमिका अहम मानी गई है.
सूर्य हैं ग्रहों के राजा
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति यानि राजा कहा गया है. सूर्य जब कमजोर या क्रूर और पाप ग्रहों से ग्रसित हो तो जॉब आदि में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को शुभ बनाए रखना आवश्यक माना गया है.
मंगल ग्रहों के सेनापति हैं
मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का सेनापति कहा गया है. मंगल को साहस और ऊर्जा का भी कारक माना गया है. किसी भी कार्य को करने में साहस और ऊर्जा का विशेष महत्व है. मंगल जब कमजोर होता है तो व्यक्ति को लक्ष्य को पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
राहु-केतु हैं रहस्मय ग्रह
ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को बहुत ही रहस्यम ग्रह माना गया है. जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक इन्ही दोनों ग्रहों को माना गया है. ये ग्रह यदि कुंडली में शुभ हैं तो ये वयक्ति को जमीन से आसमान पर पहुंचाने में देर नहीं लगाते हैं. लेकिन जब ये अशुभ होते हैं तो व्यक्ति के परिश्रम का पूर्ण लाभ प्रदान नहीं करते हैं. कठोर मेहनत करने के बाद भी काम के क्रेडिट की जब बात आती है तो उसमें ये पाप ग्रह कभी कभी बाधा पैदा कर देते हैं.
उपाय
सूर्य का उपाय- रविवार को सूर्य भगवान को अर्ध्य दें. और इस मंत्र का जाप करे- ‘ॐ भास्कराय नम:’
मंगल का उपाय- मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें और इस मंत्र का जाप करें- ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’
राहु का उपाय- इस मंत्र का जाप करें- ‘ॐ रां राहवे नमः’
केतु का उपाय- भगवान गणेश जी की पूजा करें और इस मंत्र का जाप करें- ‘ॐ कें केतवे नमः’
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Vastu Shastra : पढ़ने से बच्चे जी चुराएं, मना करने पर भी शरारत करें तो चेक कर लें घर के वास्तु को
साल 2022 में चार ग्रहण लगेंगे, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लगने की नोट कर लें डेट