Tuesday, November 2, 2021
Homeटेक्नोलॉजीइन कारों पर मिल रहा 1 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट, 2...

इन कारों पर मिल रहा 1 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट, 2 साल तक सर्विसिंग फ्री, चेक करें डिटेल


नई दिल्ली. अगर आप भी इस दिवाली कम कीमत में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो भारत के सबसे बड़े मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ओला (OLA) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. Ola ने भारत के सबसे बड़े प्री ओन्ड कार फेस्टिवल की घोषणा की है. इसके तहत ओला कार्स (OLA CARS) प्लेटफॉर्म पर 2000 से अधिक शानदार डील्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

कंपनी का दावा है कि आप आप इस car festival में कोई कार खरीदते हैं तो आपको 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. डिस्काउंट के साथ आपके कार की 2 साल तक मुफ्त सर्विस, 12 महीने की वारंटी और 7 दिन की रिटर्न पॉलिसी जैसे कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं.

जानिए क्या है प्री ओन्ड कार
बता दें कि पुरानी कारों यानी सेकेंड हैंड कारों को प्री ओन्ड कार कहते हैं. यानी ऐसी कारें जिन्हें पहले एक बार खरीदा जा चुका है और अब उसे दोबारा बेचा जा रहा है. देश में प्री ओन्ड कारों का मार्केट पिछले कुछ समय से काफी तेजी से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: अब इस देश में लॉन्च हुई TVS Raider, जानें इस बाइक में क्या है खास

घर बैठे मिलेगी सुविधा
Ola Cars के सीईओ अरुण सरदेशमुख ने कहा, इस दीवाली में Ola Cars की तरफ से कई शानदार, रोमांचक और आकर्षक डील्स व ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं. हम ग्राहकों को ऐसा अनुभव प्रदान करेंगे, जो किसी नए वाहन को खरीदने के अनुभव से भी बेहतर होगा. खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें कहीं जाना नहीं होगा, बल्कि यह सभी सुविधाएं उन्हें घर बैठे मिलेगी.”

इस तरह खरीद सकते हैं अपनी पसंद की कार
ग्राहक ओला ऐप के जरिए नए और पुराने दोनों तरह के वाहन खरीद सकते हैं. यहां ग्राहकों को वाहन की खरीद से लेकर, फाइनेंस, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और कार की सर्विसिंग जैसी सेवाएं भी मुहैया कराई जाती है. इतना ही नहीं, ग्राहक चाहें तो अपने वाहन को फिर से Ola Cars को ही रिसेल कर सकते हैं. जो ग्राहक अपनी कारों को बिना किसी परेशानी के खरीदना, बेचना और उनका मैनेज करना चाहते हैं उनके लिए यह वन स्टॉप शॉप बनेगा.

कंपनी का कहना है कि ओला कार्स अपनी शुरूआत के पहले महीने में ही 5,000 वाहनों की बिक्री कर चुकी है. ओला कार्स कंपनी ने 300 सेंटर्स के साथ 100 शहरों में अपने कारोबार का विस्तार करने की घोषणा की है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • Auto News In Hindi
  • car festival offer
  • Car Service
  • New Car Launch
  • OLA car festival
  • Ola Cars
RELATED ARTICLES

पेड़ों में बदल जाएंगे मृत लोग! जानिए क्या है ये तरीका जो लोगों को कर रहा हैरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular