अधिकतर महिलाओं को थ्रेडिंग बनवाते समय रेडनेस की समस्या होती है. जिससे कभी-कभी दर्द भी होने लगता है लेकिन किसी-किसी के लिए थ्रेडिंग करना आसान होता है. इसलिए कई बार कुछ महिलाएं घर पर थ्रेडिंग प्लग से ही थ्रेडिंग कर लेती हैं. वहीं कुछ महिलाएं सही शेप के लिए पार्लर जाना पसंद करती हैं. देखा जाता है कि कई महिलाओं को थ्रेडिंग करने या कराने के बाद स्किन पर लालपन यानी रेडनेस की समस्या हो जाती है. इतना ही नहीं स्किन रेड होने के साथ-साथ कभी-कभी आइब्रोज के पास दाने भी निकलने लगते हैं. ऐसे में जानिए क्यों होती है थ्रेडिंग बनवाते समय स्किन लाल.
आइब्रो बनवाते समय क्यों होती है दर्द और जलन- जिन लोगों की स्किन संवेदनशील होती है, उन्हें आइब्रो बनाने के दौरान और बाद में दर्द की समस्या होती है. कभी-कभी आइब्रो बनाने के बाद महिलाओं की स्किन में जलन और लाल पड़ने की शिकायत भी होती है इसका कारण उनकी सेंसटिव स्किन होती है.
ड्राई स्किन- ड्राई स्किन के लोगों को भी आइब्रो बनवाने के समय दर्द और जलन होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनको आइब्रो बनवाते समय दाने हो जाते हैं और वो दाने कट जाते हैं तो जलन होने लगती है.
ऑयली स्किन- ऑयली स्किन के लोगों को लाल होने की शिकायत हो सकती है, लेकिन इसका कारण अलग होता है. ऑयली स्किन के कारण हेयर रिमूव करते समय बाल आसानी से नहीं खिंचते हैं. जिसकी वजह से थ्रेडिंग धागे से काफी ज्यादा प्रेशर पड़ता है. इसके कारण त्वचा लाल हो जाती है. ऑयली स्किन वाली महिलाओं के छोटे-छोटे बाल हटाने में भी काफी परेशानी होती है.
खीरा- थ्रेडिंग के बाद कुछ महिलाओं को स्किन पर काफी जलन होती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरे के इस्तेमाल से स्किन पर होने वाली जलन कुछ ही मिनटों में खत्म हो सकती है.
कच्चा दूध- कच्चा दूध स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. यह स्किन की ड्राइनेस को दूर करने में असरकारी हो सकता हैं. कच्चे दूध के इस्तेमाल से थ्रेडिंग के बाद स्किन पर होने वाले दाने दूर हो सकते हैं. इसके अलावा इससे जलन और रूखेपन की समस्या भी दूर हो सकती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच कच्चा दूध लें. इसे रुई की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं. कुछ देर बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें. इससे स्किन की लालिमा दूर हो जाएगी.
चंदन- चंदन के इस्तेमाल से भी आप थ्रेडिंग के बाद होने वाली समस्याओं से निजात पा सकते हैं. इससे स्किन पर होने वाली जलन और रेडनेस की समस्या चुटकियों में दूर होती है. थ्रेडिंग के बाद आइब्रोज के आसपास चंदन पाउडर का लेप लगाएं. इससे कुछ ही मिनटों में जलन दूर होगी.
एलोवेरा- स्किन की लगभग सभी समस्याओं में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को ठंडक पहुंचाते हैं. इसके अलावा एलोवेरा में स्किन की रेडनेस को खत्म करने की क्षमता होती है थ्रेडिंग के बाद होने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें यह आपके लिए असरकारी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-पैरों में जलन से हैं परेशान? अपनाएं ये उपाय मिलेगा आराम
पैरों की सूजन को इस तरह से करें दूर, पाएं आराम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )