Wifi Router Security: एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि लगभग 226 सिक्योरिटी खामियों के पाए जाने के बाद अलग-अलग ब्रांडों के लाखों वाईफाई राउटर खतरे में पड़ सकते हैं. यह जानकारी सिक्योरिटी रिसर्चर्स की एक टीम द्वारा IoT इंस्पेक्टर और चिप मैग्जीन को दी गई है. रिसर्च की गईं ये नई सुरक्षा कमजोरियां Netgear, Asus, Synology, D-Link, AVM, TP-Link और Edimax समेत बड़े ब्रांडों के कई वाईफाई राउटर को प्रभावित करती हैं.
आईओटी इंस्पेक्टर सीटीओ फ्लोरियन लुकाव्स्की ने कहा, “जांच के दौरान छोटे व्यवसाय और घरेलू राउटर फेल रहे. सभी बग खतरनाक नहीं हैं. टेस्ट के दौरान सभी राउटर में जरूरी सिक्योरिटी बग नजर आए जो हैकर्स के काम को आसान बना सकते हैं.” रिपोर्ट के मुताबिक इसका मुख्य कारण नए कम्पोनेन्ट्स की कमी होने की उम्मीद भी है, जिसके कारण हैकर्स के लिए इन राउटर्स की सर्विस को डिस्टर्ब करना आसान हो जाता है.
रिपोर्ट में और क्या बताया गया
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वेंडर्स राउटर पर सरल डिफॉल्ट पासवर्ड का उपयोग कर रहे थे जिससे उन्हें अनुमान लगाना आसान हो गया. कुछ यूजर्स अपने डिफॉल्ट क्रेडेंशियल के साथ राउटर का उपयोग करने के लिए जाने जाते हैं, जो उन्हें हैकर्स के लिए आसान टारगेट बनाते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इनमें से ज्यादातर कंपनियां बहुत ही साधारण पासवर्ड्स का इस्तेमाल करती हैं. जैसे ‘admin’ और ‘1234’ जैसे पासवर्ड्स इतने आम और आसान हैं कि हैकर्स इन्हें आसानी से गेस कर लेते हैं. इतना ही नहीं, यह भी देखा गया है कि कंपनियां तो ये पासवर्ड्स लगाती ही हैं, साथ ही, यूजर्स भी इसी पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं.
जैसे ही कंपनियों को राउटर की कमजोरियों की सूचना दी गई, सभी वेंडर्स ने प्रभावित मॉडलों के लिए एक फिक्स जारी करके तुरंत प्रतिक्रिया दी. इनमें Asus, D-Link, Edimax, Linksys, Netgear, Synology और TP-Link शामिल हैं. नए अपडेट को लागू करने और किसी भी संभावित हमले से बचने के लिए यूजर्स को अपने वाईफाई राउटर के फर्मवेयर को जल्द से जल्द अपडेट करना चाहिए.
यह भी पढ़े: WhatsApp Feature: इस ट्रिक से WhatsApp पर 5 नहीं बल्कि 250 लोगों को भी एक साथ भेज सकेंगे मैसेज